Wednesday, March 12, 2014

लूटे गये ऑटो रिक्शा से बैंक के ग्राहकों को लूटने का प्रयास असफल

इन्दौर -दिनांक 12 मार्च 2014- घटना दिनांक 23/02/14 की रात्री 22.00 बजे फरियादी नवीन पिता कमल सिंह परिहार (18) निवासी प्रकाशचंद्र सेठी नगर अनूप टॉकिज के पिछे इंदौर अपने भाई आकाश के साथ अनूप टॉकिज ऑटो रिक्शा स्टैण्ड से तीन सवारियों को लेकर देवास नाका लसुड़िया लेकर आये जो तीनो सवारियों ने ऑटो रिक्शा फोनेक्स सिटी ले गये जहॉ सुनसान स्थान पर रात्री 12.00 बजे फरियादी व उसके भाई को चाकू अड़ाकर डरा धमकाकर ऑटो रिक्शा क्रं. एमपी-09/आर/4131 एवं फरियादी को मोबाईल मेक्स कंपनी का व नगदी लूट कर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 188/14 धारा 384 भादवि का कायम कर विवेचना की गयी।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी इंदौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर के.के. शर्मा के मार्गदर्शन में गठित टीम थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह व उप निरीक्षक व्हाय.एस. कुशवाह व उपनिरीक्षक मीना कर्णावत एवं आरक्षक अभिषेक सिंह सेंगर, मुकेश, संतोष व लोकेन्द्र की टीम ने अथकप्रयास कर अज्ञात आरोपियान का पता लगाकर गिरफ्तार किया।
अज्ञात बदमाशो में सुरेन्द्र पिता मोहनसिंह चौहान (23) निवासी मालझीर जिला रायसेन एवं आकाश चौरसिया पिता रामसेवक चौरसिया (18) निवासी न्यू गौरी नगर इंदौर एवं सागर पिता तिलकसिंह सेंगर (18) निवासी न्यू गौरीनगर इंदौर को गिरफ्तार कर ऑटो रिक्शा क्रं. एमपी-09/आर/4131 किमती 2 लाख 50 हजार रूपयें एवं मोबाईल मेक्स कंपनी का व घटना में प्रयुक्त 02 चाकू बरामद किये गये।
उक्त आरोपियान से पूछताछ करते उन्होने बताया कि ऑटो रिक्शा लूटकर बैंक के ग्राहकों द्वारा बैंक से निकाले गये रूपयों को लूटने की नियत से भारतीय स्टैट बैंक शाखा बखतरा जिला रायसेन पहुॅचे तभी आरोपी सुरेन्द्र चौहान का भाई राजेश चौहान बैंक के बाहर दिखायी दिया एवं आरोपी आकाश चौरसिया का दादी का स्वर्गवास होने की सूचना मिलने पर लूट नही कर पाये तथा वापस इंदौर आ गये।

No comments:

Post a Comment