Monday, May 3, 2010

एक वर्ष पूर्व लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार,४० हजार रूपये बरामद

.इन्दौर- दिनांक ०३ मई २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली डी.के.जैन व उनके अधिनस्थ कर्मचारियो द्वारा एक वर्ष पूर्व हुई लूट के मामले में फरियादी द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर सरवटे बस स्टेण्ड इन्दौर से संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिले एडविन पिता बेैलेनाईटन क्रिश्चन (२०) निवासी ७२/१ पुष्पनगर इन्दौर को हिरासत मे लेकर थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने एक वर्ष पूर्व की गई लूट की घटना करना स्वीकार किया है। पुलिस ने उस घटना मे लूटे गये रूपयो मे से ४० हजार रूपयें नगद, एक मोबाइल फोन, एक मनीबेग व फरियादी सतीश चावला का पासपोर्ट साईज फोटो भी बरामद किया है। घटना इस प्रकार है कि दिनांक २४ जून २००९ के २२ बजे आशिष नगर इन्दौर निवासी सतीशचन्द्र पिता पुरूषोतम लाल चावला (५३) अपने किसी रिस्तेदार को छोडने के लिये सरवटे बस स्टेण्ड आया था, घटना के समय पटेल ब्रिज के पिछे इन्दौर से आरोपी एडविन द्वारा लिफ्ट मांगी तो फरियादी ने उसे अपनी गाडी पर बैठा लिया,इसी बीच थोडी दूर चलने पर आरोपी एडविन ने चाकू निकाल कर आरोपी को अडा दिया, और उसे रेल्वे स्टेशन के एटीएम बूथ पर लेकर गया और वंहा से ३३ हजार ५०० रूपये निकलवाये और फरियादी से आरोपी ने रूपये लेकर वापस उसी की गाडी पर बैठकर आया और शास्त्री ब्रिज के नीचे फरियादी की गाडी से उतर कर उसकी जेब मे रखा एटीएम कार्ड भी छीन लिया, और फरियादी को जाने दिया, और उसके बाद आरोपी एडविन ने दूसरे दिन फरियादी के बैंक खाते से एटीएम के द्वारा ८ हजार रूपये और निकाल लिये। जब फरियादी द्वारा घटना की सूचना पुलिस थाना छोटीग्वालटोली पर दी तो पुलिस द्वारा तत्काल घेराबन्दी कर आरोपी की तलाश की गई परन्तु उस समय आरोपी नही मिला था। पुलिस द्वारा फरियादी की सूचना पर धारा ३९२ भादवि के तहत लूट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। फरियादी द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २ मई २०१० को आरोपी एडविन को सरवटे बस स्टेण्ड से गिरफ्तार कर उपरोक्त घटना के लूटे गये रूपयो मे से ४० हजार रूपये नगद व एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, तथा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment