इन्दौर
12 दिसम्बर 2015-पुलिस
थाना सांवेर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 28-29
नवंबर 15 की दरम्यानी रात में ग्राम बरोदा पंथ
पुलिया के पास भेरूलाल आंजना निवासी झिरोलिया की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार
हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। जिस पर पुलिस थाना सांवेर द्वारा हत्या का
प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण
की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष
कुमार सिंह द्वारा उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश, कर शीघ्र
आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर
श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी के
मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सांवेर श्री आर.के. सिंह व थाना प्रभारी
सांवेर श्री रामगोपाल दीक्षित के नेतृत्व में टीम का गठन कर, आरोपियों
की पतारसी हेतु लगाया गया।
पुलिस
टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मृतक की पत्नी मनीषा के कथनों के आधार पर
मृतक के जीजा ईश्वर पिता रामचंद्र आंजना निवासी ग्राम खल्लाना को पकड़कर, कडी
पूछताछ की गई तो, उसने बताया कि मृतक भेरूलाल शराब की
आदत के कारण 45 बीघा जमीन में से 15
बीघा बेच चुका था, और शेष संपत्ति भी बेचने के आभास में
पत्नि को हिस्सा न मिलने से उसने योजना बनाकर उज्जैन के तांत्रिक भय्यू महाराज
उर्फ निक्सन एंथोनी को दो लाख रूपये में भेरूलाल की हत्या करवाने हेतु सुपारी दी
थी। इस पर भय्यू महाराज उर्फ निक्सन ने अपने सहयोगी ग्राम पंवासा निवासी जितेन्द्र
पिता श्रवण पांचाल एवं अरूण पिता रामप्रसाद को 25-25
हजार रूपये देकर तैयार कर योजनानुरूप अरूण की मोटर सायकल नं. एमपी/09/क्यूवी/4274 से
28 नवंबर की रात में भय्यू महाराज उर्फ निक्सन, जितेन्द्र
एवं अरूण उज्जैन से रवाना होकर ग्राम झिरोलिया आये एवं मृतक भेरूलाल को साथ में
लेकर उसके चंन्द्रावतीगंज स्थित कमरें पर शराब पी एवं झिरोलिया में मृतक के घर
जाते समय बरोदा पंथ पुलिया पर गाडी रोककर मृतक को जितेन्द्र एवं अरूण ने पकड़ा व
भय्यू महाराज उर्फ निक्सन ने भेरूलाल की चाकू से गला रेतकर हत्या कर पुलिया के
नीचे लाश पटक दी। पुलिस द्वारा प्रकरण में आरोपी ईश्वर, जितेन्द्र
एवं अरूण को गिरफ्तार किया गया, भय्यू महाराज उर्फ निक्सन एंथोनी फरार
है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
उपरोक्त
अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर, आरोपियोंको पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सांवेर श्री रामगोपाल
दीक्षित के नेतृत्व में चन्द्रावतीगंज चौकी प्रभारी अमित सक्सेना, सउनि
वीरेन्द्रसिंह गौर, सउनि कमलेश मिश्रा, प्रआर.
दिनेश, आर. सुजय, आर.
अविनाश, आर. उमेश, तथा
सैनिक भगतसिंह का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment