इन्दौर-दिनांक
04 जुलाई 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा शहर मे वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने तथा शहर
मे सक्रिय वाहन चोरी करने वाले गिरोह की पतारसी कर एसे कृत्यो मे लिप्त बदमाशो की
धरपकड कर चोरी गये वाहनो को बरामद कर आरोपियो पर सखत वैधानिक कार्यवाही करने के
लिए, इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे
पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-1
श्री गुरू प्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना जूनी इन्दौर द्वारा दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों व
उनके दो नाबालिकों साथियों को चोरी के 09 दोपहिया वाहन सहित पकड़ने में सफलता
प्राप्त की है।
क्षेत्र में इस प्रकार की अवैधानिक
गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री बसंत मिश्रा
द्वारा थाना प्रभारी श्री देवेन्द्र कुमार व उनकी टीम को गंभीरतापूर्वक कार्यवाही हेतु आवश्यक
दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, कार्यवाही
करते हुए दि. 04.07.18 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी 1. करण
पिता राधेश्याम यादव उम्र-18 साल निवासी गुलजार कालोनी नूरी
बिल्डिंग इन्दौर, 2. नानू पिता कन्हैयालाल पंवार उम्र-19 साल
निवासी जायसवाल की चाल पैलेस कालोनी इन्दौर, 3. अजय पिता मुन्ना
उम्र-18 साल निवासी बी.के. सिंधी कालोनी इन्दौर सहित दो अपचारी बालकों को
पकड़ कर इनके कब्जे से चोरी के कुल 09 दो
पहिया वाहन जप्त किये गये हैं। आरोपियों से कब्जे में लिये गये वाहनों में क्रमशः 1.होन्डा
एवियेटर क्र. MP-09/SD-6709, 2.मो.सा. होन्डा
शाईन MP-09/NI-2211,
3.होन्डा एक्टिवा MP-09/SH-3585, 4. होन्डा
एक्टिवा MP-09/SL-5330, 5. होन्डा
एक्टिवा MP-09/SH-4382, 6. होन्डा एक्टिवा MP-09/SC-5776 , 7. होन्डा
एक्टिवा MP-09/SD-4656 , 8. होन्डा एक्टिवा
MP-09/SE-5813 तथा 9. होन्डा एक्टिवा MP-09/SA-2003 हैं । आरोपीगण ने पूछताछ के दौरान होन्डा
एक्टिवा क्र. MP-09/SA-2003 आरोपीगण ने पूछताछ के दौरान होन्डा एक्टिवा क्र.
MP-09/SA-2003 थाना
संयोगितागंज क्षेत्र से चोरी करना बताया तथा शेष 08 दो पहिया वाहन
थाना जूनी इन्दौर क्षैत्र से चोरी करना बताया। पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा सभी
आरोपियोंको गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वाहन चोरी की घटनाओं व
साथियों के सम्बंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री देवेन्द्र कुमार, उनि. एस.एल.
भंवर, उनि. विजय राजपूत, पीएसआई गौरव तिवारी, सउनि
एमरकस टोप्पो, प्रआर. अनार सिंह, आर. सचिन तथा
आर. विनीत की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment