इन्दौर-दिनांक
04 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में संचालित अवैध जुऍ/सट्टे की अवैधानिक
गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, इनमें संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध
उचित वैधानिक र्कायवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त
निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो0
युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इंदौर श्री
अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही
करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम
को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मल्हारगंज थाना क्षेत्र में
अवैध सट्टा संचालित कर रहा है। उक्त सूचना पर से क्राईम ब्राच एवं थाना मल्हारगंज पुलिस द्वारा
संयुक्त रूप से मूखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी गई जिसमें 05
व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया, जिन्होने पूछताछ पर अपना नाम 1
नरेन्द्र सिह पिता लल्लूसिंह जाट 57 साल निवासी 884 अशोक नगर इंदौर,
2
महेश पिता कडवासिंह तवंर उम्र 36 साल निवासीग्राम उमरिया इंदौर,
3. भौलाराम
पिता मांगीलाल टेलर उम्र 58 साल नि आदर्श इंद्रानगर इंदौर,
4. दिनेश
पिता निर्मल दवाडे उम्र 38 साल नि. खांडवानाका इंदौर तथा 5.
सुनिल
पिता सोहनलाल तवंर उम्र 28 साल नि मेघदूत नगर इंदौर का होना
बताया गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तलाशी के दौरान सट्टा पर्ची, लगभग
नगदी 2000 रू एंव हिसाब किताब मिला है, जिसे जप्त किया
गया है।
आरोपी नरेन्द्र जाट एक अपराधिक प्रवृत्ति का
व्यक्ति है, जो पूर्व में भी सट्टा लेते हुये पकडा जा चुका
है तथा आरोपी नरेन्द्र पर दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी
नरेंद्र जाट से पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य खुलासे होने की संभावना
है।
No comments:
Post a Comment