Monday, February 10, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 74 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 10 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 74 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 116 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 88 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को 02 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 88 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी देशी कलाली के पास इदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, 405 बडी भमोरी इंदांैर निवासी जितेन्द्र उर्फ गोलू और 54 संजयगांधी नगर इंदौर निवासी सचिन उर्फ गोलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आादिनाथ कालोनी इदौर ट्रांसपोर्ट के बाजू मे खुले स्थान पर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, 82/4 मयूर नगर मूसाखेडी इंदौर निवासी अशोक, 124 कांेहिनूर नगर मकान नं. संे 1 से 134 तक निवासी मोहम्मद निजाम और 228 डी रामकृष्ण बाग कालांेनी खजराना निवासी गोकुल, ग्राम थरवर जिला खरगोन हाल मुकाम भवनपुरी दुर्गानगर इंदौर निवासी जलाल, 142 कतरगंाव जिला खरगोन निवासी एडू और 243 रामकृष्ण बाग निवासी सीताराम और ग्रीन पार्क आई 107 चंदननगर के आगे निवासी जहीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खाली मैदान स्ट्रीट लाईट के नीचे और बाबू मुराई कालोनी खाली मैदान स्ट्रीट लाईट के पास इदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, 295 आराधना नगर इंदौर निवासी विनू उर्फ विनेश और 149 पटेल नगर इंदौर निवासी राजन, 729 अशोक नगर इन्दौर निवासी विकाश, 07 अशोक नगर निवासी गणेश और 729 अशोक नगर निवासी अमन सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर व्दारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, राजकुमार नगर बांक पटेल मार्कट आशापुरा होटल के पास धार रोड और राजकुमार नगर के पास धार रोड इंदांैर सें 120 राजकुमार नगर बांक इंदौर निवासी इमरान पिता मंजूर हुसैंन इंदौर, बरकत मस्जिद के पास रानी पैलेस चंदननगर इंदौर निवासी इमरान उर्फ काला और राजकुमार नगर ग्राम बांक धार रोड इंदौर निवासी इमरान, चंदूवाल रोड चंदननगर निवासी जावेद और राजकुमार नगर बांक निवासी इकबाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 930 रूपयें नगदी व सट्टे उपकरण जप्त किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 246 पिपल्याहाना इंदौर निवासी संदीप वर्मा और ग्राम ओलका बमनाला जिला खरगोन हाल मुकाम गली नं. 05 सम्पत फार्म इंदौर निवासी भोला राठौर और चैहान नगर पिपलियाहाना थाना तिलक नगर निवासी छोटू पंवार कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2250 रुपये की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांति नगर मेन रोड मुसाखेडी इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, श्रीरामनगर मुसाखेडी इंदौर निवासी जयराम बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे स 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 46 हुकुमचंद कालोनी इंदौर निवासी पप्पू और 47 हुकुमचंद कालोनी निवासी धमेंद्र और 15/16 न्यु दुर्गा नगर बाणगंगा निवासी शिवगोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गंाधीनगर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को 21.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेडीसन ढाबा बिसनावदा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 165 गंगा नगर विजासन रोड इंदोैर निवासी लखन पिता छगन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रुपयें की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना रावजी द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को 23.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रकाश बगीचा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, प्रकाश का बगीचा जबरन कालोनी इंदोैर निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोई मोहल्ला तिराहा गौतमपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, भोई मोहल्ला गौतमपुरा इंदोैर निवासी बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भ्ंावरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतीक्षा ढाबे के पीछे ंिरग रोड इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, पानी की टंकी के पास आजाद नगर इंदोैर निवासी शाहबाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रुपये की 05 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को 21.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया बसेरा इन्दौर से सार्वजनिक स्थान से शराब का सेवन करते हुए मिलें, शंकर कालोनी इन्दौर निवासी आकाश और नीमखेडा निवासी शैलेन्द्र कोे पकडा गया।
               पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 कोें 12.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलालकुई मस्जिद के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 101 ईश्वरी अपार्टमेंट खातीवाला टैंक जूनी इन्दौर निवासी प्रिन्स को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा अवैध जप्त किया गया।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 484 मदिना नगर मंसुरी टंªेडर्स के सामने, इन्दौर निवासी दानिश, आईडिया कालोनी मुसाखेडी रिंग रोड निवासी सुमित तिवारी और साजन नगर निवासी भरत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 224 नगीन नगर एरोड्रम इंदौर निवासी ईश्वर पिता भगवानदास और 88 बी नगीन नगर निवासी रवि और 34/4 पंचमूर्ती नगर इंदौर निवासी यश थोरात को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment