इन्दौर -दिनांक २१ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को १२.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजवाड़ा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरनियाखेड़ी निवासी कमल पिता लक्ष्मण (२४) तथा सिल्वर कॉलोनी देवास निवासी ओषाब पिता शेख मुख्तियार (४०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को १४.१० बजे बस स्टैण्ड महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मुकेरी मोहल्ला महूॅ निवासी रईस पिता रषीद (३२) तथा बड़ा बगीचा महूॅ निवासी विनोद पिता गोपाल (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ०१ छुरा तथा ०१ गंडासा बरामद किया गया।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को ०९.४५ बजे एबीरोड़ मानपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले महूॅ निवासी जादू पिता नाथू भील (३५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ धारिया बरामद किया गया।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को १९.२० बजे महूॅ इंदौर रोड़ किषनगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरनियाखेड़ी निवासी रमेष पिता सुभाष (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को १४.१० बजे बस स्टैण्ड महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मुकेरी मोहल्ला महूॅ निवासी रईस पिता रषीद (३२) तथा बड़ा बगीचा महूॅ निवासी विनोद पिता गोपाल (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ०१ छुरा तथा ०१ गंडासा बरामद किया गया।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को ०९.४५ बजे एबीरोड़ मानपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले महूॅ निवासी जादू पिता नाथू भील (३५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ धारिया बरामद किया गया।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को १९.२० बजे महूॅ इंदौर रोड़ किषनगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरनियाखेड़ी निवासी रमेष पिता सुभाष (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment