Thursday, August 27, 2020

क्राईम ब्रांच इंदौर ने थाना खजराना पुलिस के साथ कार्यवाही करते हुये 03 आरोपियों को अवैध हथियारों सहित दबोचा।


·  
·          आरोपियों से 03 पिस्टल मय कारतूस के हुईं बरामद।
इन्दौर दिनांक 27 अगस्त 2020 - दिनांक 27.08.2020 क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति अवैध हथियार पिस्टल में कारतूस लोड करके थाना खजराना क्षेत्र में घूम रहे हैं सूचना पर क्राईम  ब्रांच की टीम ने थाना खजराना पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये पतारसी कर संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने अपना नाम वैभव शर्मा पिता अरूण शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी 107 बालाजी हाईट्स नरीमन पाइण्ट लसूड़िया इंदौर का होना बताया। उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से मय कारतूस के लोड की हुई पिस्टल बरामद हुई। आरोपी को अवैध हथियार सहित पकड़े जाने पर उसके विरूद्ध थाना खजराना में अपराध क्रमांक 769/20 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है। बाद खजराना क्षेत्र में ही मुखबिर से ज्ञात सूचनाओं के आधार पर पतासाजी करते हुये विवेक पिता श्यामजी वर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी 44-45 पंचवटी नगर इंदौर तथा पंकज ठाकुर उर्फ गौरव ठाकुर पिता अरविन्द्र ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी 436 कुंदन नगर नई गली द्वारिकापुरी जिला इंदौर को पकड़ा गया जिनकी अवैध हथियार लेकर घूमने की सूचना पुलिस टीम केा मिली थी अतः आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01-01 पिस्टल मय कारतूस के बरामद हुई हैं। आरोपी विवेक वर्मा व पंकज ठाकुर को गिरफ्तार कर अवैध पिस्टल मय कारतूस के थाना खजराना के प्रकरण क्रमांक क्रमशः 770/20, 771/20 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के परिपेक्ष्य में जप्त की गई हैं।
आरोपियों से आरंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी वैभव व विवेक परस्पर दोस्त हैं जोकि धार जिले से पिस्टल खरीद कर लाये थे। ये रंगबाजी तथा लोगों में पैठ जमाने के लिये अवैध हथियार लेकर घूमते थे। आरोपी वैभव स्कीम नम्बर 78 में स्नूकर संचालक भी है जबकि आरोपी पंकज के तार खरगौन के सिकलीगरों से जुड़े होने के सुराग मिले हैं जोकि वहां से हथियार खरीदकर लाकर इंदौर में आपराधिक किम्स के लोगों को सप्लाय करता था। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है।






No comments:

Post a Comment