Thursday, August 27, 2020

◆ पूर्व में लूट एवं वाहन चोरी के अपराध कर चुके बदमाश को, चोरी की मोटर साईकिल सहित रंगेहाथ पुलिस थाना परदेशीपुरा ने किया गिरफ्तार।



आरोपी के द्वारा थाना एमआयजी , परदेशीपुरा क्षेत्र से चुराई गई 05 मोटर साईकिलें जप्त।
आरोपी दीपक पूर्व में थाना एमआयजी एवं विजय नगर में लूट एवं चैनस्नैचिंग के मामले में तथा वाहनचोरी के मामलें मे हो चुका है गिरफ्तार

इंदौर- दिनांक 27 अगस्त 2020- शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन महोदय श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा पूर्व के अपराधियों/ नकबजनों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी अधिकारियो को निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के तारतमय में पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर(पूर्व) श्री विजय खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन- 03 जिला इन्दौर(पूर्व) श्री शशिकान्त कनकने तथा नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री अशोक पाटीदार को निर्देशित किया गया था।

इसी अनुक्रम मे थाना प्रभारी परदेशीपुरा द्वारा एक टीम का गठन किया पिया जाकर क्षेत्र में वैज्ञानिक गतिविधियों पर नजर रखने हेतु पाबंद किया गया था   इसी दौरान टीम को दिनांक 27.08.2020 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति एक हीरो होण्डा की मोटर साईकिल MP05 ME 4795 को सस्ते दाम पर बैचने के लिए विश्रान्ति चौराहा पर चर्चा कर रहा है।  सूचना पर आरोपी को टीम द्वारा घेराबंदी कर मय उक्त मोटरसाईकिल के पकड़ा गया जिसमें मोटर साईकिल थाना एमआईजी क्षेत्र के शिवशक्ति नगर से चोरी होना पाई गई जिसे धारा 41(1-4)102 जा.फौ. में जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बाद आरोपी को मय मोटर साईकिल के थाने लाकर  पूछताछ करने पर इसके द्वारा थाना परदेशीपुरा क्षेत्र से चोरी की गई 04 अन्य मोटर साईकिल जप्त की गई हैं
        उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री अशोक पाटीदार द्वारा गठित टीम उनि. आर.एल.मिश्रा, सउनि. घनश्याम भाटी , प्र.आर. 984 संदीप सिंह , प्र.आर. 1451 आल्हा सिंह , आर. 2015 भोला यादव , आऱ. 205 भूपेन्द्र , आऱ. 919 आशीष , आर. 212 गौरव का सराहनीय योगदान रहा है

आरोपी का नामः-
1.            दीपक पिता राजू सिकरवार उम्र 19 साल नि. 19/2 छोटी भमौरी इन्दौर

बरामद की गई मोटर साईकिलेः-
1.            हीरो होण्डा क्र.  MP05 ME 4795 --सिसिक्र. 02/2020 धारा 41(1-4)102 जा.फौ. -- ( थाना एमआईजी से चोरी गई)
2.            होण्डा साईन क्र. MP09 QQ 6849  --  अप.क्र.464/20 धारा 379 भादवि – (थाना परदेशीपुरा से चोरी गई )
3.            स्कूटी क्र. MP09 SW 7148 --- अप.क्र.585/19 धारा 379 भादवि – (थाना परदेशीपुरा से चोरी गई )
4.            हीरो सुपर स्पेंलडर क्र. MP47 ME 6196 -- अप.क्र.632/19 धारा 379 भादवि – (थाना परदेशीपुरा से चोरी गई )
5.            होण्डा एक्टिवा क्र. MP09 US 1439 -- अप.क्र.492/20 धारा 379 भादवि – (थाना परदेशीपुरा से चोरी गई )



No comments:

Post a Comment