इन्दौर-दिनांक
11 अक्टूबर 2017 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 अक्टूबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 56 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
17
आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 10 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 14 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 82 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 11अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अक्टूबर 2017 को
01 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 82
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में,
न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलते हुए
मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10
अक्टूबर 2017 को 15.35 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर दुर्गा मंदीर के पास भमौरी विजयनगर इन्दौर से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सोनु पिता सुरेश
शर्मा और प्रधानसिंह पिता वीरसिंह दांगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 930
रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10
अक्टूबर 2017 को 21.45 बजें, मुखबिर
सेमिलीं सूचना के आधार पर एमआर 9 रोड शनि मंदिर के पास इन्दौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम द्रानगढ़ थाना हीरानगर इन्दौर
निवासी अरूण पिता गंगाराम मालविय और चौकसे धर्मशाला के पीछे परदेशीपुरा इन्दौर
निवासी विनोद पिता ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10
अक्टुबर 2017 को 00.50 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर अम्बेडकर नगर बगीचे के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, 106 अम्बेडकर नगर इंदौर निवासी अनिल पिता
मथुराप्रसाद रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया
गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 11 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षकइंदौर (पश्चिम)
श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 अक्टूबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 51 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
05
आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 11 अक्टूबर 2017-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2017 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 09
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 11 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अक्टूबर 2017 को
02 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 99
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिकतत्वों के वारन्ट
तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलते हुए
मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10
अक्टूबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलाईनाका
सिमरोल और बाउंड्री के पास दतोदा सिमरोल इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत
का जुआं खेलतें हुए मिलें, शकंर पिता बाबुलाल चंदेल, मोहन
पिता गंगाधर रघुवंशी, हेमराज पिता लालाराम रघुवंशी, राजेंद्र
पिता बालाराम रघुवंशी और विकास पिता मोहनलाल कपुर, अजय पिता बलराम
कपुर, घनश्याम पिता द्रागीरथ मालवीय, विजय पिता
रामप्रसाद कपुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4420
रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल
दिनांक 10 अक्टूबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
648 के
सामने हरिजन मोहल्लाबिजलपुर इन्दौर निवासी 537 हरिजन मोहल्ला
बिजलपुर इन्दौर निवासी द्रागवंता पिता हुकुम परमार और ग्राम द्रडकिया इन्दौर
निवासी गोलिया पिता द्रुरालाल चौहान और हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर निवासी जगदीश
पिता काशीराम जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद् कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment