Tuesday, October 10, 2017

दो शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में,



इंदौर 10 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री  हरिनारायणचारी  मिश्र द्वारा  शहर में बढ़ती वाहन चोरी की  वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक पूर्व 
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री मनोज राय व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना श्री गोपाल सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में पुलिस थाना खजराना द्वारा दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की तीन गाड़ियों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खजराना की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 9.10.17 को थाना खजराना क्षेत्र के झलारिया रोड मदरसा के समीप चेकिंग के दौरान संदिग्ध(1) इरशाद पिता सिराज खान निवासी तंजीम नगर खजराना व(2) साहिल पिता इकबाल खान निवासी तंजीम नगर खजराना को रोककर वाहन के कागजात मांगने पर कागज़ नही पाये गए।जिनसे शंका के आधार पर  सख्ती से पूछताछ करते थाना खजराना के अपराध क्रमांक 615/17 धारा 379 भादवि,अपराध क्रमांक 642/17 धारा 379 भादवि व अपराध क्र.658/17 धारा 379 भादवि में क्रमशः चोरी गए वाहन Hero Honda Splendor ,Bajaj Pulsar व मारुति 800 कार चोरी करना स्वीकार किया।जिनसे चोरी गए वाहन विधिवत जप्त कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध कराया गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमलेश शर्मा व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा|



No comments:

Post a Comment