Tuesday, October 10, 2017

चोरी की फिराक में घूमती चोरों की टोली के दो सदस्य क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में, आरोपियों से सोना-चांदी के जेवरात, एलईडी टीवी व मोबाईल सहित कुल पाँच लाख रुपये का मश्रुका बरामद तथा नकबजनी में उपयोग किये जाने वाले औजार भी जप्त


इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे चोरी व नकबजनी जैसे अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन  मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की दो लडके चंदन नगर देशी कलाली के अहाते पर चोरी की तैयारी कर रहे हैं उसमे से एक लडका पूर्व मे कई बार चोरी व नकबजनी के अपराध मे बन्द हो चुका है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राइम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना चंदन नगर की टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे, वहां पर तीन संदिग्ध लडके उपस्थित मिले, जिनके पास टॉमी व पैचकस जैसे औजार रखे हुये थे, जिन्हे घेराबन्दी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम (1) संजय चौहान उर्फ संजू ठस पिता गणेश चौहान उम्र 32 साल निवासी बलाई मोहल्ला सिरपुर इन्दौर हाल पता छत्रछाया नगर पीथमपुर जिला धार, (2) अजय प्रसाद पिता मुसाफिर प्रसाद उम्र 21 साल निवासी म.न. 187 आशियाना रॉयल रेसीडेन्सी महू का होना बताया तथा एक इनका एक नाबालिक साथी मिला। इनके पास रखे बोरे की तलाशी लेने पर गेट व ताले तोडने का सामान, एक लोहे की टॉमी व कुछ पैचकस जप्त किये गये। आरोपीगण को धारा 401 भादवि के तहत विधिवत्‌ गिरफ्तार कर थाना चंदननगर लाकर पूछताछ की गयी।

आरोपी संजू ठस उर्फ संजय चौहान ने पूछताछ पर बताया की वह वर्तमान मे पीथमपुर के छत्रछाया नगर मे रह रहा है तथा किराये पर सवारी ऑटो चलाता है। उसके साथ उसकी पत्नी सोनू चौहान रहती है। उसके पिता इन्दौर मे बाणगंगा क्षेत्र मे रहते हैं उनकी इन्दौर होशंगाबाद लाईन पर बस चलती है। संजू के चोरी व नकबजनी के अपराधों मे संलिप्तहोने से उसके पिता ने उसे घर से निकाल दिया है, इसलिये वह अपनी पत्नी व दो बच्चो के साथ अलग रह रहा है। इन्दौर मे पुलिस व्दारा चोरों व नकबजनों पर लगातार कार्यवाही होने से उसने इन्दौर छोडकर पीथमपुर मे किराये का मकान ले लिया था वहीं अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रह रहा था । आरोपी संजू ने वहीं रहकर अपनी एक चोरों की टोली बना ली जो की रात मे पीथमपुर से इन्दौर आकर चोरी व नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देकर पीथमपुर चले जाते थे । आरोपी संजू ने बताया की वह मई माह 2017 मे ही धार जेल से 34 (2) आबकारी एक्ट के केस से छुटा है तथा पूर्व मे कई बार चंदननगर थाने मे चोरी, नकबजनी, मारपीट के केस मे बन्द हो चुका है तथा वर्ष 2004 से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। आरोपी संजय व्दारा जेल से छूटने के बाद से लगातार चंदननगर थाना क्षेत्र मे चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। आरोपी ने चंदननगर थाना क्षेत्र मे 6 वारदातें व तेजाजी नगर थाने क्षेत्र मे 1 वारदात घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी के कब्जे से सोने के करीब 150 ग्राम के जेवरात, चांदी के करीब 2 किलो के जेवरात व एक एलजी कंपनी कीएलईडी टीवी व एक रेडमी नोट 4 कंपनी का मोबाईल फोन जप्त किया गया है तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी संजू ठस के थाना चंदननगर, बाणगंगा, एरोड्रम, भंवरकुआ ,पीथमपुर सेक्टर-1 थाने पर कुल 31 अपराध पंजीबध्द है। आरोपी संजू के विरूद्ध पूर्व मे वर्ष 20132014 मे दो बार रासुका की कार्यवाही भी की जा चुकी है ।
आरोपी अजय प्रसाद ने पूछताछ पर बताया की वह मूलत मेरठ उत्तरप्रदेश का रहने वाला है उसके पिता मुसाफिर सिंह आर्मी से रिटायर्ड है तथा रिटायरमेंट के बाद से पीथमपुर मे गेल कंपनी मे सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं। उसके दोनो बडे भाई ब्रिजस्टोन कंपनी पीथमपुर मे काम करते हैं तथा वह खुद मोबाईल रिपेरिंग की दुकान आयशर चौराहा पीथमपुर के पास लगाता है। वहीं दुकान पर संजू ठस से इसकी पहचान हुयी थी संजू ने चोरी के मोबाईल व लेपटाप अजय को बेचने के लिये दिये थे।
आरोपी शहजाद (काल्पनिक नाम) उम्र 14 साल निवासी वैष्णव कालोनी पीथमपुर धार ने पूछताछ पर बताया की वह वैष्णव कालोनी मे अपने मामा के घर पर रहता है। उसके माता पिता व भाई सागर स्थित उसके पैतृक निवास पर रहते हैं। वह पीथमपुर आयशरचौराहे के पास फल का ठेला लगाता है। उसकी पहचान संजू ठस से दुकान पर हुयी थी। संजू उसे चोरी के मोबाईल व सामान बेचने के लिये बोलता था तथा माल बिकवाने पर कमीशन के तौर पर 500 रुपये देता था। आरोपी को चोरी का माल खरीदने के आरोप मे धारा 411 भादवि के तहत आरोपी बनाया गया है।

आरोपी संजू ठस एक शातिर चोर व नकबजन है जो की वर्ष 2004 से लगातार वारदात कर रहा है। आरोपी की बीवी सोनू चौहान ने वकालत की है तथा संजू के आपराधिक कृत्यों पर उसे संरक्षण देती है। जब भी पुलिस व्दारा संजू को पूछताछ के लिये लाया जाता है तो वह पुलिस पर दबाव बनाने के लिये पुलिस की मानवाधिकार आयोग तथा वरिष्ठ कार्यालयों में शिकायत करती है। आरोपीगण के कब्जे से सोने व चांदी के जेवरात, एलईडी टीवी व मोबाईल सहित करीबन पाँच लाख रुपये का मश्रुका बरामद करने मे क्राईम ब्रांच ने सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम द्वारा अरोपी से अन्य वारदातों व उसके अन्य साथियों के सबंध में पूछताछ की जा रही है।



No comments:

Post a Comment