Thursday, June 7, 2018

पोलोग्राउन्ड स्थित गैस गोडाउन के चौकीदार की हत्या मे शामिल दो और आरोपी, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में। · चोरी के गैस सिलेण्डर खरीदने वाला, पीथमपुर की फैक्ट्री का मैनेजर भी बना आरोपी।


·      

इन्दौर- दिनांक 07 जून 2018-पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 05.06.2018 मंगलवार को एमआर.-4 स्थित नाले मे मिली हाथ पैर बंधी लाश के प्रकरण में, हत्या की गुत्थी को पुलिस ने चंद घण्टो मे सुलझाते हुऐ घटना के मुखय आरोपी सुरेश उर्फ राकेश पिता बाबूलाल दाबोरिया निवासी धर्मराज कालोनी इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ मे सुरेश ने घटना मे उसके जीजा पप्पू उर्फ प्राणलाल, जितेन्द्र प्रजापत एवं मनोज लोध के भी शामिल होने की जानकारी दी थी और पुलिस को बताया था कि चारो ने मिलकर वाडीलाल केमिकल्स लिमिटेड पोलोग्राउन्ड मे चोरी की योजना बनाई थी लेकिन चौकीदार शिवशंकर के जाग जाने पर चारो ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और पहचान छुपाने के लिये उसका शव नाले मे फैक दिया था और गोडाउन से 45 गैस सिलेन्डर कंपनी की लोडिग आटो मे भरकर रास्ते से किराये की गाडी ले जाकर पीथमपुर स्थित पीथमपुर आक्सीजन फैक्ट्री सेक्टर एफ केमेनेजर सुनिल पिता मोहनलाल पांचाल निवासी पीथमपुर को उक्त 45 सिलेन्डर को बैचने का सौदा किया था।
             प्रकरण में शेष आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया था। जिस पर थाना प्रभारी बाणंगा श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम के सदस्यो ने पीथमपुर जाकर आरोपी सुरेश उर्फ राकेश की निशादेही से चोरी किये गये 45 गैस सिलेन्डर किमती 5 लाख रुपये, पीथमपुर आक्सीजन फैक्ट्री सेक्टर-एफ के मैनेजर सुनिल पांचाल से जप्त कर लिये है एवं अनुसंधान मे पुलिस ने पीथमपुर फैक्ट्री के मैनेजर सुनिल पांचाल को भी प्रकरण मे आरोपी बनाया है तथा चोरी के लिये प्रयोग की गयी महिन्द्रा बोलेरो पीकअप एमपी-09 /जीएफ-7148 भी प्रकरण मे जप्त की गयी है । वारदात मे शामिल अन्य आरोपियो की तलाश मे पुलिस टीमे बनाकर विभिन्न जगहो पर भेजी गई थी, जिस पर पुलिस टीम ने भोपाल से आरोपी पप्पु उर्फ प्राणलाल पिता बंशीलाल धारु 45 साल निवासी 73 विकास नगर, गोविन्दपुरा भोपाल तथा जितेन्द्र पिता महेश प्रजापत 21 साल निवासी यादव नन्द नगर इन्दौर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे घटना के संबध मे पुछताछा की जा रही है । प्रकरण मेआरोपी मनोज लोध अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। इन्दौर पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिये ईनाम भी घोषित किया गया है। पुलिस थाना बाणगंगा व्दारा गिरफ्तार आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर प्रकरण में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।




No comments:

Post a Comment