Tuesday, December 22, 2020

· एक साल पहले जीतू सोनी के निवास पर कार्यवाही के दौरान शासकीय कार्य मे बाधा डालने वाला एक फरार आरोपी थाना कनाड़िया पुलिस की गिरफ्त में।

 ·        आरोपी घटना के बाद ही इंदौर से भाग कर गुना जिले में काट रहा था फरारी।

 

इंदौर - दिनांक 22 दिसंबर  2020- लगभग एक साल पहले कनाड़िया रोड पर स्थित जीतू सोनी के निवास पर आई टी एक्ट के एक प्रकरण में सर्च वारंट लेकर गए पुलिस दल के साथ जीतू सोनी के पुत्र विक्की सोनी एवं भतीजे लकी सोनी के साथ मिलकर शासकीय कार्य मे बाधा  पहुंचाने वाले व घटना के बाद से ही लगभग एक साल फरार चल रहे एक आरोपी घनश्याम पिता गोपाल बाल्मिक उम्र 25 साल निवासी ग्राम परांठ थाना बमोरी जिला गुना को बीती रात उप निरीक्षक बलवीर सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में थाना कनाडिया के एक पुलिस दल द्वारा गुना से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी घनश्याम घटना के वक्त जीतू सोनी के यहां सुरक्षा कर्मी के रूप में कार्य करता था तथा घटना के बाद से ही इंदौर छोड़कर फरार हो गया था जिसकी सरगर्मी से पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में थाना कनाडिया के उपनिरी.बलवीर सिंह ने मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस दल के साथ ग्राम परांठ जिला गुना जाकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में थाना कनाडिया मे अप. क्र 603/2019 धारा 353,34 भादवि पंजीबद्ध है।    

        उक्त सराहनीय कार्यवाही में उप निरी. बलवीर रघुवंशी ,आर. मोनू सिंह की महत्तवपूर्ण भुमिका रही है।

No comments:

Post a Comment