Wednesday, June 9, 2010

दहेज प्रताडना के मामले में पति सहित चार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

   इन्दौर- दिनांक ०९ जून २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक ०८ जून २०१० को २०.३० बजे श्रीमती दीपाबाई पति कन्हैयालाल पाटीदार (२७) निवासी २१३/२ कर्मानगर इन्दौर की रिपोर्ट पर नयापुरा जिला देवास के रहने वाले इसके पति कन्हैयालाल पिता राजाराम, ससुर राजाराम, सास गीताबाई तथा संगीताबाई के विरूद्ध धारा ४९८ए. ५०६.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया की शादी ११ मई २००६ को कन्हैयालाल के साथ हुई थी। फरियादिया श्रीमती दीपाबाई को  शादी में उसके पिता ने यथा संभव दहेज दिया था इसके बावजूद महिला का पति कन्हैयालाल पिता राजाराम, ससुर राजाराम, सास गीताबाई तथा संगीताबाई द्वारा दहेज मे नगद लाने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, जान से मारने की धमकी देते रहते हैे।पुलिस बाणगंगा द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति कन्हैयालाल पिता राजाराम, ससुर राजाराम, सास गीताबाई तथा संगीताबाई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।    

No comments:

Post a Comment