Tuesday, June 8, 2010

हत्या के मामले में सात के विरूद्ध प्रकरण दर्ज एक आरोपी तत्काल गिरफ्तार गिरफ्तार करने वाले आरक्षक व सैनिक को एक-एक हजार रूपये का नगद इनाम

इन्दौर- दिनांक ०८ जून २०१०- पुलिस अन्न्पूर्णा द्वारा आज दिनांक ८ जून २०१० को १७.२० बजे नाना उर्फ रितेश पिता मोहनलाल मोदी (२४) निवासी १३४५ द्वारकापुरी इन्दौर की रिपोर्ट पर रिन्कू उर्फ विक्रम पिता राहुल (१९) निवासी द्वारकापुरी इन्दौर, अंकित बीटे, मुकडी, सलमान, सन्जू, ढबली, एवं गोविन्द खिची के विरूद्ध धारा १४७.१४८.१४९.३४१.३०२.१२०बी भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी ने बताया कि मैं आज दिनांक ८ जून २०१० को १६.४५ बजे जितेन्द्र साहु की मोटर सायकल क्रंमाक एमपी-०९/एमक्यू/७३२० पर पीछे बैठ कर दशहरा मैदान बिटिश इग्लिस स्पोकन क्लास जा रहा था, जब ५ बजे सुदामानगर से रिंगरोड पर लक्की बेटरी के सामने कचरा पेटी के पास पहुॅचे वहां पर पहिले से ही सुनियोजित ढग से प्लानिग कर बैठे उक्त सात आरोपियो ने जितेन्द्र साहू की चलती मोटर सायकल पर झूम गये, जिससे मोटर सायकल आगे जाकर गिर पडी तथा सातो आरोपियो ने जितेन्द्र साहू को चाकुओ से सीने,पीठ,पेट, माथे आदि भागो पर चोटे पहॅूंचाकर हत्या कर दी, जितेन्द्र साहु को पैर पकड कर डिवाईडर पर पटक दिया, इसी बीच राहगीर सोनू, अजय, अंकित, चन्दर, आदि के आने जाने से सातो आरोपियान दो मोटर साकयलो पर सवार होकर गोपुर चौराहे की और भाग निकले।  गोपुर कालोनी चौराहे पर पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा लगाये जाने वाले पाईन्ट पर थाना अन्नपूर्णा के आरक्षक विनोद क्रंमाक २९८ तथा सैनिक भूपेन्द्र अपनी डियूटी पर तैनात थे जिन्होने मोटर सायकल पर जा रहे चार व्यक्तियो को ललकारा कि आप एक मोटर सायकल पर चार सवारी बैठकर खून से लथपथ होकर कहां जा रहे है इस पर चारो ने अपनी मोटर सायकल तेजी से भगाई। इस पर आरक्षक विनोद व सैनिक भूपेन्द्र को शंका होने पर उन्होने भी अपनी मोटर सायकल से इनका पीछा किया तो चाणक्यपुरी चौराहे के पास मोटर सायकल पर पीछे बैठा आरोपी रिन्कू उर्फ विक्रम कूद कर एक मकान मे छिपने के लिये भागा, जिसे आरक्षक विनोद एवं सैनिक ने घेराबन्दी कर मौके पर ही पकड लिया। जिसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपने उपरोक्त साथियो के साथ जितेन्द्र साहू की हत्या करना स्वीकार किया।
 घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव को दी गई जिन्होने मौके पर पहॅुचकर घटना की तस्दीक की तथा आरोपी रिन्कू उर्फ विक्रम को पकडने वाले आरक्षक विनोद एवं सैनिक भूपेन्द्र को एक-एक हजार रूपये के नगद इनाम दिये जाने की घोषणा की।
 पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा आरोपी रिन्कू उर्फ विक्रम पिता राहुल (१९) को गिरफ्तार कर लिया हैं तथा इसके अन्य फरार ६ साथियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही हैं जिनके देर रात गिरफ्तार होने की प्रबल सम्भावना है।

No comments:

Post a Comment