इन्दौर- दिनांक ०९ जून २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व/अपराध) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) अरविन्द तिवारी के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त टीम के सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार पांडेय, आर. विनोद शर्मा आर. मनोज राठौड़, आर. रामपाल, आर. इफतैखार एंव आर. अरविन्द को मोबाइल चोरों को पकड़ने के लिये हिदायत दी। शहर के बाहरी क्षेत्रों में डेरे बनाकर रहने वाले पारदी जाति वर्ग के लोगों से पूछताछ के दौरान थाना जूनीइंदौर के थाना प्रभारी आनंद यादव एंव अपराध शाखा की टीम ने कई मोबाइल फोन एंव नकबजनी की वारदातों का खुलासा किया हैं। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि टॉवर चौराहा पर कुछ लोगों द्वारा कम दामों में मोबाइल बेच रहे हैं सूचना क्राइम ब्रांच की टीम व थाना प्रभारी आनंद यादव द्वारा १.आरोपी जय पिता संतोषसिंह उर्फ नायलोन शिंदे १९ साल नि. गोल्डन चौकी, बड़ौदा (गुजरात) २. युवराज उर्फ बिट्टू पिता बादल उर्फ सुर्या उर्फ रेड्डी पारदी नि. दवाखाने के पीछे ग्राम आकोट जिला अकोला ३. बिच्छू पिता बाबू उर्फ अरशद जाति पारदी नि. सदर को पकड़ा, उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर इन लोगों ने बताया कि हम पारदी लोग अलग अलग राज्यों में जाकर दिन भर घूमकर रूद्राक्ष की माला बेचते हैं, एंव जगह की टोह लेकर रात्रि में उस जगह पर चोरी करने के लिये जाते हैं हमने अभी तक सूरत, अहमदाबाद, बड़ौदा, जयपुर अकोला मुम्बई जाकर वहां डेरा डालकर रहते हैं एंव वारदात करने के बाद अपना डेरा किसी ओर शहर में डाल देते हैं । उन्होने ने बताया कि हमारे परिवार के छोटे बच्चे दिन में रूद्राक्ष की माला बेचने के साथ-साथ मोबाइल एंव पर्स भी चुराने का काम करते हैं, उनकी कुछ महिलाए भी लूट के अपराध में रतलाम में बंद हैं, वे अपने गिरोह के सदस्यों का घटना करने के बाद दूसरे शहर में पहुंचकर अपना नाम बदल लेते हैं। इनका एक साथी कमलेश पिता रणजीत मालवीय ३२ साल नि. बेरछा इन लोगों के चोरी के माल को खरीदने एंव बेचने का काम करता हैं इनको पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर इनकी जमानत भी यहीं करवाता था। वह इनकी रतलाम में बद महिलाओं की जमानत के लिये आया था जिन्हें क्राइम ब्रांच की टीम ने धरदबोचा। इनकी निशानदेही पर इन्होंने थाना राजेन्द्रनगर की एक नकबजनी जिसमें इन्होंने सोने चांदी की जेवरात एंव इंदौर शहर से चुराये ३८ मोबाइल कीमती करीबन १,५०,०००/- के बरामद किये गये हैं इनसे नपुअ कोतवाली रघुवंशी एंव थाना राजेन्द्रनगर थाना प्रभारी जंयतंिसंह राठौड़ एमजी रोड़ की ज्वेलर शॉप पर हुई चोरी के संबध में पूछताछ कर रहे हैं, इनसे ओर भी कई घटनाओं के खुलासा होने की संभावना हैं।
No comments:
Post a Comment