इंदौर- 23 जुलाई 2017- शहर में
अपराधों पर नियंत्रण हेतु, उप पुलिस
महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहरमें चोरी व नकबजनी की
वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी व सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये
गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश गोस्वामी व
अति. पुलिस अधीक्षक जोन-3 श्री सम्पत
उपाध्याय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारुल बेलापुरकर के
द्वारा थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री गिरीश कवरेती को समुचित
दिशा निर्देश दियें।
फरियादी द्वारा दिनांक 22.07.2017 थाना तेजाजी नगर पर चार टायर मय स्टेपनी एवं चार बैट्री घर
के बरामदे से चोरी होने की रिपोर्ट की थी। जिस पर थाना तेजाजी नगर द्वारा अप.क्र 276/17 धारा 379 भादवि का
अज्ञात बदमाश के विरुध्द अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम को
विवेचना के दौरान मुखबिर की सुचना पर आरोपी हरपाल सिंह उर्फ जस्सा उर्फ जस्सी पिता
मलकीत सिंह सिख उम्र 41 साल निवासी 144 संतनगर खंडवा नाका इंदौर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम
द्वारा आरोपी के गोडाउन (मकान) से चोरी गया मश्रुका मय डिस्क कीमत 60,000 रुपये व चार बेटरी कीमत 30,000 रुपये जप्त की गई।
उक्त कार्यवाही
में वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री गिरीश
कवरेती, सउनि कीर्तीराम रावत, प्रआर. 2763 संजय देशला, प्रआर 2718 द्वारिका प्रसाद
, आर. 3577 विनोद यादव की महत्वपुर्ण व सराहनीय भुमिका रही।
No comments:
Post a Comment