Thursday, August 5, 2021

o चोरी का वाहन बेचतें हुए आरोपी पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्तार

 


o   आरोपी के कब्जें से एचएफ डिलक्स क्र. एमपी 12 एमयू 2276 जप्त की गई।

                   

इन्दौर दिनांक 05 अगस्त 2021 - शहर में वाहन चोरी की वारदातों को रोकनें एवं इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एव पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया के द्वारा दिये गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री  आशुतोष बागड़ी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन- 03 श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री अशोक पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया।

                पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 26.06.2021 को फरियादी दिनेश पिता मंशाराम चाकरे उम्र 26 साल निवासी ग्राम कारपुर थाना पिपलोद जिला खण्डवा ने रिपोर्ट किया था कि 12.06.2021 के दोपहर 02.00 बजे अपनी एचएफ डीलक्स मो.सा. क्र. एमपी 12 एमयू 2276 को विजयनगर से आते समय परदेशीपुरा चौराहें के होटल के पास लाक कर खड़ी कर दी थी। और फरियादी होटल के अन्दर खाना खाने के लिये चला गया एक घण्टे बाद वापस आया तो देखा कि उसकी उक्त मोटर साईकल नही मिली फरियादी की उक्त मोटर साईकल चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना परदेशीपुरा पर अप.क्र. 423/2021 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

       पुलिस टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही के दौरान दिनांक 05.08.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नीले रंग का जिन्स व आसमानी रंग की शर्ट पहने हुए एक व्यक्ति चोरी की गई मोटर साईकल को कम दामों में बेचने के लिए राजकुमार सब्जी मण्डी एमआर 04 रोड पर बेचने के लिए खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची एवं मुखबिर के बताये हुलिए का व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससें पूछताछ करनें पर अपना नाम रवि पिता रमेश सुलानिया नि. कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर का होना बताया। जिससे वाहन के संबध में कागजात पूछनें पर उसके द्वारा नहीं होना बताया व टाल मटोल करने लगा ।,अग्रिम पूछताछ हेतु थाने पर लेकर आये बाद हिकमा तमली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा स्वयं के द्वारा घटना दिनांक 12.06.2021 को परदेशीपुरा चौराहें से उक्त मोटर साईकल चोरी करना कबूल किया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर, आरोपी से मो.सा. क्र. एमपी 12 एमयू 2276 जप्त किया गया ।      

     उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परदेशीपुरा अशोक पाटीदार एवं उनकी टीम प्र.आर. 538 देवेंद्र, आर. 3071 संतोष, आर. 1210 रोशन, आर. 3316 प्रमोद, आर. 1099 पंकज द्वारा बडी मेहनत एवं लगन से त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी एवं जप्ती में सराहनीय कार्य किया गया।

No comments:

Post a Comment