Thursday, August 5, 2021

टांडा जिला धार की गैंग का शातिर नकबजन, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में

 

 


 

             क्राईम ब्रांच व थाना लसुडिया की टीम संयुक्त कार्यवाही में आया पकड़ में।

 

             आरोपी नकबजन से लगभग 10 से 15 लाख रूपए के आभूषण व मश्रुका जप्त ।

 

             आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर, इन्दौर जिले के थाना लसुडिया, खजराना, राजेन्द्र नगर एवं लसुडिया में घरों मे ताले तोड कर वारदात करना कबूल किया ।

    

             टांडा की गैंग इन्दौर शहर के बाहर क्षेत्रों की कालोनी मे सुने व ताला बंद मकानो की रेकी कर, रात्री मे अपने साथियो के साथ मिलकर देते थे वारदातों को अंजाम ।

 

 

             आरोपी के 15 वर्ष पुराने स्थाई वारंट थाना अन्नपूर्णा एवं चंदन नगर मे थे लंबित साथ ही 2 गिरफ्तारी वारंट थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर भी लंबित होना पाया गया ।

 

             गिरफ्तार आरोपी ठकरिया एक आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध दर्ज है 12 से अधिक चोरी के मामले ।   

 

इंदौर -दिनांक  05 अगस्त 2021-    पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में चोरी/नकबजनी व सूने मकानो पर चोरी पर अंकुश लगाने तथा पूर्व मे घटित हुई घटनाओं के अज्ञात आरोपीयों के गिरोह की पतारसी कर उनकी धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इन्दौर शहर मे होने वाले नकबजनी की पतारसी कर लगातार होने वाली वारदातों पर अंकुश लगाने के साथ ऐसे आरोपीगणों की धरपकड कर आवश्यक कार्यवाही हेतू इन्दौर जिले के थानों के साथ थाना CRIME BRANCH INDORE की टीमों को भी निर्देशित किया गया था ।

                                  इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को सूचना मिली थी कि इन्दौर जिले की बाहरी सीमा मे लगे सूने व बंद मकानो मे चोरी करने वाली गैंग टांडा जिला धार से संबधित होकर लगातार सक्रीय है जो की टांडा धार से गैंग के रूप मे वारदात को अंजाम देने के लिए इन्दौर आते है और सूने मकानो मे रेकी कर घूमते रहते है या 2-3 दिन इन्दौर मे रूककर दैनिक मजदूरी कर अपना टारगेट तय करते है । उक्त गैंग की सूचना प्राप्त करने हेतू थाना क्राईम ब्रांच ने लगातार निगरानी कर अपने मुखबिरों को सक्रीय कर रखा था ।

 

            लगातार निगरानी रखने पर क्राईम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त टांडा गैंग का एक शातिर चोर ठाकुर उर्फ ठकरिया भील लसुडिया क्षैत्र मे घूम रहा है एवं अगली चोरी की वारदात को करने हेतू रैकी कर रहा है । उक्त सूचना पर विश्चवास कर थाना लसुडिया पुलिस को हमराह लेकर लसुडिया क्षैत्र मे मुखबिर के बताए स्थान पर बताए हुलिए के संदिग्ध व्यक्ति को रोकने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा जिसे भाग कर घेराबंदी कर पकडा एवं उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम  ठाकुर उर्फ ठकरिया उर्फ ठाकरा पिता स्व. रामलासिंह जमार नि. ग्राम बराड तह. कुक्षी थाना टांडा जिला धार का होना बताया जिससे क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा पुछताछ की गई परन्तू आरोपी शातिर होने से गुमराह करने लगा , जिससे टीम के द्वारा हिकमत अमली व टेक्नीकल रुप से पुछताछ करने पर आरोपी टूट गया और उसने अपने साथियो के साथ मिलकर सुने मकानो में रात्री मे ताला तोड कर चोरी करना कबूल किया , जिसने, थाना  लसुडिया के अपराध क्र. 145/20 धारा 457,380 भादवि में घटना स्थल -1 ब्लाक फ्लैट नंजीएस-4 इण्डस सेटेलाईट ग्रीन इंदौर से एक ही मल्टी में तीन फ्लेटो में तथा थाना खजराना के अपराध क्र. 85/21 धारा 457,380 भादवि एवं थाना खजराना के अपराध क्र. 26/21 धारा 457,380 भादवि  में घटना स्थल 549 साई कृपा कालोनी खजराना  में घटना स्थल  1582 जे žशुभ आँगन प्रिमियम ओमेक्स सिटी  01 इंदौर में तथा राजेन्द्र नगर की सिलीकान सिटी एवं रेती मंडी की दत्त कालोनी के कई मकानो मे रात्री मे कई मकानो मे टांडा के अपने साथीयों का साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया ।

 

        उक्त मकानों से चोरी किया गया नगदी तो इन सभी ने दारू मुर्गा एवं बकरे की पार्टी पर खर्च करना बताया एवं चोरी के आभूषणों को आपस मे सभी साथियों ने मिलकर बंटवारा कर लिया था जिसे बेचने की फिराक मे था । जिससे आरोपी के द्वारा चोरी उपरांत उसके हिस्से मे आए आभूषणों को उसके घर से किया बरामद ।

          आरोपी ठकरिया उर्फ ठाकुर से प्रारम्भिक पुछताछ में उसने अपने साथियो 01- सजन उर्फ सजानिया पिता कुंवर सिंह जाति भिलाला नि. ग्राम पुनासा थाना टांडा जिला धार 02- मादलिया पिता केसरिया ओहरिया उम्र 30 साल नि. ग्राम बेलदा थाना टांडा जिला धार 03- ठाकुर उर्फ ठकारिया उर्फ ठकरा पिता स्व. रामलासिंह जमार नि. ग्राम बराड तह. कुक्षी थाना टांडा जिला धार 04-राजेश उम्र 26 साल नि. कोहडु आगर थाना बाग जिला धार 05.- मनिया मानसिहं पिता नारायण जमरा उम्र -25 साल नि. ग्राम बराड थाना टांडा जिला धार 6.)  भारत डुडबे उम्र 26 साल नि. दातला थाना टांडा जिला धार  , टांडा जिला धार के साथ मिलकर उक्त घटनाओ को अंजाम देना बताया है ,उक्त आरोपीगणो के सम्बध में विस्तृत से पुछताछ कर आगामी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।

 

          आरोपी ठकरिया उर्फ ठाकुर बहुत ही शातिर बदमाश है जो वर्ष 2006 , 2009 एंव 2016 में थाना अन्नपूर्णा व थाना खजराना में नकबजनी एंव चोरी के मामले में बंद हो चुका है । आरोपी ठकरिया के पूर्व के करीब 12 अपराध इन्दौर जिले के विभिन्न थानो पर पंजबीद्व है। आरोपी ठकरिया के थाना अन्नपूर्णा मे -02 से अधिक स्थाई वारंट एवं थाना चंदननगर मे भी 02 से अधिक स्थाई वारंट कोर्ट के लम्बित है तथा थाना राजेन्द्र नगर के दो वारदातों में भी गिरफ्तारी वारन्ट लम्बित है । गिरफ्तार आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ करने पर और कई वारदातों के खुलने की संभावना है ।

             आरोपी ठकरिया उर्फ ठाकुर से से इन्दौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र की अन्य चोरीयो के बारे में भी पूछताछ की जा रही है क्योंकि इसकी टीम अब तक कई मकानों को रात मे टारगेट कर चुकी है इसलिए उसे अब वह मकान पूरी तरह से याद ना होने से घटना स्थल की तस्दीक करना लगातार जारी है जिस संबध मे और भी कई मकानों मे हुई चोरी का खुलासा होने की संभावना है ।

गिरफ्तार आरोपी -1.) ठाकुर उर्फ ठकरिया उर्फ ठाकरा पिता स्व. रामलासिंह जमार नि.                                ग्राम बराड तह. कुक्षी थाना टांडा जिला धार ( नकबजन चोर )                     

   आरोपी ठाकुर उर्फ ठकरिया निवासी टांडा धार से बरामद मश्रूका चांदी की कटोरीयां  , चांदी की पायलें ,  चांदी की चेन ,  चांदी की गणेश जी की मूर्तीयां , चांदी की बिछिया , सोने की चेनें ,सोने की अंगूठीयां , सोने के कान के टापस  , चांदी के सिक्के  , चांदी की अंगूठी , सोने का पेंडल , सोने का मंगलसूत्र , सोने के कंगन , आदि आभूषण 10 से 15 तोला सोने के एवं 250 ग्राम चादीं  के कुल किमती मश्रुका लगभग 10 से 15 लाख रूपए का ।




No comments:

Post a Comment