Thursday, August 5, 2021

o कारखानो से कपड़े चोरी करने वाले 03 बदमाश पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में ।

 


o   आरोपियो के कब्जे से चोरी के 506 नग कपड़े कुल कीमती लगभग 2,50,000/- बरामद ।

               

इन्दौर दिनांक 05 अगस्त 2021 - श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) जिला इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगानें तथा इनमे लिप्त आरोंपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं अति0 पुलिस अधीक्षक पूर्व (जोन-3) इंदौर श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा इंदौर श्री निहित उपाध्याय के निर्देशन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री अभय नेमा व उनकी टीम के सदस्यो के द्वारा कारखानो से कपड़े चोरी करने वाले 03 अपराधियो को पकड़ने में सफलता हासिल की है ।

       पुलिस थाना हीरानगर पर दिनांक 03-08-2021 को फरियादिया वर्णिका गुप्ता पिता कमल गुप्ता द्वारा उसके रेडीमेड काम्पलेक्स इंदौर स्थित कारखाने पर चोरी की घटना घटित होने की सुचना पर अपराध क्रमांक 539/21 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना के दौरान संदेही आरोपी गोपाल उर्फ गौतम पिता जगदीश मालवीय से कड़ाई से पूछताछ करते उसके द्वारा घटना घटित करना बताया गया तथा चोरी किये गये कपडो के संबंध में पूछताछ करते नरेन्द्र पिता स्वः मथुरा प्रसाद चौरसिया नि. 684 न्यू गौरी नगर जिला इंदौर व इरफान पिता लियाकत खान निवासी चौकसे मोहल्ला पीथमपुर जिला धार को बेचना बताया। उक्त सूचना पर से तत्काल पुलिस टीम को गठित कर रवाना किया गया तथा आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 506 नग कपड़े कीमती लगभग 2,50,000/- जब्त किये गये। आरोपियो से उक्त घटनाओ के अतरिक्त अन्य घटनाओ के संबंध मे भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य घटनाओ के खुलासा होने की भी संभावना है।

गिरफ्तार आरोपियो का विवरण -

(1) गोपाल उर्फ गौतम पिता जगदीश मालवीय जाति धोबी उम्र 29 साल  निवासी 47/3 गणेश नगर इन्दौर स्थायी ग्राम उन्हेल पो.नागदा तह.खाचरौध जिला उज्जैन।

(2) नरेन्द्र पिता स्वः मथुरा प्रसाद चौरसिया उम्र 28 साल निवासी 684 न्यू गौरी नगर इन्दौर स्थायी ग्राम पानपाली जिला ललितपुर (उ.प्र.)।

(3) इरफान पिता लियाकत खान उम्र 29 साल निवासी चौकसे मोहल्ला म.न. 38 वार्ड न.10 पीथमपुर जिला धार स्थायी ग्राम सिंघाना तह.मनावर जिला धार (म.प्र.)।

 

    उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना हीरानगर के उनि. कमल सिंह, प्र.आर. महेन्द्र सिंह राठौर, प्र.आर. विनोद पटेल, आर. इमरत यादव, आर. सुनिल बाजपेयी, आर. विशाल जादौन, आर. विजय सिंह गौर, आर. जितेन्द्र गोयल, आर. विजय नेनावत, आर. अर्पित सिंह, आर. अनिल परमार, सै. मुद्रिका प्रसाद की सराहनीय भुमिका रही है। 

No comments:

Post a Comment