Thursday, August 5, 2021

गाड़ी पर फायर कर हत्या के प्रयास के अपराध को घटित करने के चंद घंटों बाद ही, मल्हारगंज पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

 

·

·         गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक जिंदा कारतूस किया बरामद।

·         आरोपी से पिस्टल व मुख्य आरोपी के संबंध में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी।

 

इंदौर-दिनांक 05 अगस्त 2021 - शहर में अपराध नियंत्रण हेतु  वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशन में गुंडो-असामाजिक तत्वों की धरपकड़ एवं उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था  उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन, अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री प्रशांत चौबे एवं नगर मल्हारगंज श्री जयंत राठौर  के द्वारा थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर को निर्देशित किया गया था।

         पुलिस थाना मल्हारगंज पर आरोपियों द्वारा एक वाहन पर फायर कर फरियादी की हत्या करने का प्रयास किया गया था जिस पर थाना मल्हारगंज पर अपराध क्रमांक 402/21 धारा 307 34 भादवि का पंजीबद्ध हुआ था। जिसमें मुख्य अभियुक्त लविश यादव पिता पप्पू यादव निवासी हम्माल कॉलोनी इंदौर व पप्पू यादव पिता कैलाश यादव निवासी सदर के विरुद्ध उपरोक्त धाराओं में अपराध पंजीबद्ध हुआ था जिसमें आरोपियों की तलाश हेतु थाना प्रभारी मल्हारगंज द्वारा टीम तैयार कर लगाया गया था। टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि लक्ष्मीबाई अनाज मंडी छोटा बांगड़दा मैन रोड इंदौर पर घटना से संबंधित आरोपी उपरोक्त स्थान पर खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए व स्थान पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर इधर-उधर छिपने की कोशिश करने लगा जिसे हमराह फोर्स ने मुस्तैदी से पकड़ा एवं पूछताछ करते उपरोक्त संदिग्ध ने अपना नाम पप्पू उर्फ प्रदीप पिता कैलाश यादव निवासी 178 हम्माल कॉलोनी का होना बताया जिसकी तलाशी लेते आरोपी से जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बाद माननीय न्यायालय मैं पेश किया गया। प्रकरण में मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।

        उपरोक्त घटना के संबंध में आरोपी को गिरफ्तार करने मैं थाना प्रभारी मल्हारगंज इंदौर प्रीतम सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक अरविंद मचार,  आरक्षक अर्जुन यादव, दीपू यादव, आरक्षक कृष्णा, आरक्षक शैलेंद्र राजावत की मुख्य भूमिका रही।

 

 

No comments:

Post a Comment