·
आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए ₹27000 रुपये बरामद।
इंदौर
-दिनांक 05
अगस्त 2021-शहर
में चोरी/नकबजनी की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन, इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
मनीष कपूरिया द्वारा इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त बदमाशों पर कड़ी निगरानी रख
प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश इंदौर पुलिस को दिए गए हैं। उक्त निर्देश के
तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक
पूर्व जोन-1श्री
जयवीर सिंह भदौरिया द्वारा नगर पुलिस
अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी को
चोरी की वारदातों पर नियंत्रण हेतु निर्देशित किया था। जिस पर कार्यवाही
करते हुए थाना प्रभारी द्वारा उक्त शातिर चोर को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई
जिसमें उक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता
प्राप्त की है।
थाना
सेंट्रल कोतवाली पर दिनांक 4/8/21 को
फरियादी अवधेश शर्मा पिता गोपाल शर्मा उम्र 23 साल निवासी 1275 ए
विदुर नगर द्वारकापुरी इंदौर द्वारा थाने पर रिपोर्ट किया गया कि वह चिराग कॉमर्स
फर्म के लिए सेल्स एंड मार्केटिंग कलेक्शन का काम करता है दिनांक 29/7/21 शाम 17:15 बजे के करीब सिमरोल से कलेक्शन लेकर
आया था तथा तथा अपनी एक्टिवा क्रमांक एमपी 09 यूएल 8324 की
डिक्की में कलेक्शन के ₹47000
रखे थे तथा अपनी एक्टिवा गणेश मंदिर पालिका प्लाजा के सामने खड़ी करके बाथरूम करने
गया था बाद वापस आया तो उसने डिक्की खोली तो उसे ₹47000 में से ₹20000 ही मिले बाकी ₹27000 कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया है। जिस पर थाना
सेंट्रल कोतवाली पर अपराध क्रमांक 188/2021
धारा 379 का पंजीबद्ध कर
विवेचना में लिया गया।
कल
दिनांक 4/08/21 को
शाम को उक्त अपराध में थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली
कि थाने के अपराध का चोरी का आरोपी उक्त हुलिए का सियागंज पुल के नीचे खड़ा है , जिस पर उक्त टीम द्वारा उसका पीछा करके
उस व्यक्ति को सरवटे बस स्टैंड के पास पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम
अशफाक पिता अहमद नूर मुसलमान उम्र 45
साल निवासी 274
ग्राम बड़ौदा खजराना थाना इंदौर का होना बताया तथा उससे गाड़ी की डिक्की से चुराए 27,000
रूपए, जो थाने के
अपराध क्रमांक 188/2021
धारा 379 भा द वि
का मश्रुका होने से जप्त किए गए। आरोपी को
गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेंट्रल कोतवाली
निरीक्षक बीडी त्रिपाठी व उनकी टीम के ए.एस.आई राजेंद्र शुक्ला प्रधान आरक्षक संजय
, प्रधान आरक्षक
योगेंद्र, आरक्षक
राहुल पटेल की अहम भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment