·
वीडियो बनाकर वायरल करने एवं किसी को
बतानें पर जान से मारने की धमकी देता था आरोपी
इन्दौर
दिनांक 05
अगस्त 2021 - महिलाओं
सबंधी अपराधों पर अंकुश लगानें एवं सबंधित अपराधों मे त्वरित कार्यवाही कर
आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक
इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक
मुख्यालय श्रीमति मनीषा पाठक सोनी के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी श्रीमति
ज्योति शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करनें वालें
आरोपी को गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की हैं।
महिला थाना इंदौर पर पीड़िता ने आकर शिकायत की थी
कि आरोपी प्रदीप साहू निवासी पवासा मक्सी रोड उज्जैन के द्वारा शादी का झांसा देकर
शारीरिक शोषण किया एवं वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐठता है और किसी
को बताने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। उक्त शिकायत पर अपराध
क्रमांक 57/2021
धारा 376 ( 2 ) छ, 376 ( 2 ) 1,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में
लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 354 सी
भा द वि एवं 66 ई
आईटी एक्ट का इजाफा किया गया।
पुलिस
टीम द्वारा आरोपी की तलाश मे कई बार दबिश दी गई मगर आरोपी उज्जैन पवासा का रहने
वाला था तथा शातिर किस्म का होने से पुलिस टीम को नही मिला। इसी दौरान कल दिनांक 04/8/21 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलने
पर आरोपी के घर से काफी हिकमत अमली से आरोपी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया।
टीम के द्वारा कई माह से फरार आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त हुई।
उक्त
कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में महिला थाना से उनि रूपाली
भदौरिया, सउनि
बूद्धा, म
आर यशोदा, आर
मनोज की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment