Thursday, August 30, 2018

युवाओं को अवैध नशीले पदार्थ की सप्लाई करने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2018- शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वालो आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने व आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
                      प्रायः यह देखने में आ रहा है कि नद्गो का सेवन कर इसके आदी होने वाले ज्यादातर युवा वर्ग के लोग अथवा विद्यार्थी हैं जोकि नशो का सेवन करते करते इसके आदी हो जाते हैं जिसके परिणामस्वरूप युवाओं का भविष्य बिगड़ता है बाद वे कई प्रकार की वारदातों को अंजाम देते हैं, इसी के मद्‌देनजर क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा अवैध मादक पदार्थों के क्रय विक्रय व इनका परिवहन करने वाले आरोपियों की पतारसी किये जाने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया जाकरमुखबिंर तंत्र सक्रिय किया गया। इसी कड़ी में मुखबिर तंत्र के माध्यम से क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना हीरानगर क्षेत्र मे एक व्यक्ति नशीला पाउडर सप्लाई कर युवाओं को नशे का लत लगा रहा है जिसकी पतारसी करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना हीरानगर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये आरोपी चेतन पटेल पिता हसमुंख पटेल उम्र 25 साल निवासी- 828 गौरी नगर को, घेराबंदी कर पकड़ा।
              आरोपी ने बताया कि वह इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। आरोपी के पिताजी इलेक्ट्रिक पावर हाउस में काम करते थे जिस कारण आरोपी भी पावर हाउस एमपीईबी इंदौर में, हेल्परी का काम करने लगा था। किंतु आरोपी के पिता की मृत्यु के पश्चात उसने हेल्परी का काम छोङ दिया था बाद वह नशे का आदी हो गया था। आरोपी राजस्थान प्रतापगढ़ से नशीला पदार्थ खरीदकर लाता था। आरोपी ने सेवन करने के बाद, शहर में भी युवाओं को अवैध नशीले पदार्थ की खपत करना शुरू कर दी थी। आरोपी प्रति 01 ग्राम पाउडर करीब 2500 रू मे खरीदकर उसकी 12 - 13 पुङिया बनाकर प्रति पुड़िया 500-600 रुपये में युवाओं को बेचता था। आरोपी कॉफी लम्बे समय से इसप्रकार से नशे का व्यापार कर रहा था, जिसे पकड़कर क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना हीरानगर के सुपुर्द किया गया।



No comments:

Post a Comment