Friday, August 31, 2018

v अवैध रूप से जुऍ/सट्‌टे का कारोबार करने वाले 08 आरोपी गिरफ्तार। v क्राईम ब्रांच ने दो अलग अलग कार्यवाहियों में दबिश देकर 03 सटोरियों तथा 05 जुआरियों को किया गिरफ्तार। v आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रूपये नगदी, सट्‌टा पर्ची तथा लाखों का हिसाब-किताब बरामद।



इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध रुप से जऍ/सट्‌टे का संचालन करने वाले तथा ऐसी असामाजिक व अवैधानिक गतिविधियों मे संलिप्त अपराधियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को आवशयक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये ।
       क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा सक्रियता से ऐसे कृत्यों में संलिप्त आरोपियों की पतारसी व सूचना हेतु मुखबिर तंत्र स्थापित किया गया इसी अनुक्रम में टीम कोसूचना मिली कि कुछ लोग महावीर गेट के पास, सुदामा नगर में अवैध रूप से ताश के पत्तों पर बड़े स्तर पर जुऑ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना- अन्नपूर्णा पुलिस के साथ कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दबिश दी जहां पर पांच लोग ताश के पत्तों पर रुपये पैसों का हार-जीत का दाव लगा कर जुआ खेलते मिले जिन्हें पुलिस टीम ने धरदबोचा। पकड़े गये पांचों आरोपियों ने अपने नाम क्रमश 1. योगेश पिता सौभागमलजी जैन उम्र- 55 वर्ष निवासी- 2009 सुदामानगर, इन्दौर 2. राजेश पिता शंकरलाल गुप्ता उम्र- 40 वर्ष निवासी- 928 सुदामानगर इन्दौर 3. सुनील पिता लक्ष्मीनारायण सोनी उम्र- 42 वर्ष निवासी- 998 सुदामानगर (4) राजदेव पिता लल्लू राम शर्मा उम्र- 57 वर्ष निवासी- 556 ए सुदामा नगर 5. अशोक पिता ओम प्रकाश आर्य उम्र- 52 वर्ष निवासी- 485 सुदामानगर इन्दौर का होना बताया। उपरोक्त आरोपीगणों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 36 हजार 290 रुपये नगद एवं 05 मोबाईल सहित 52 ताश के पत्ते जप्त किये गये बाद आरोपीगणों को विधिवत्‌ थाना अन्नपूर्णा के अपराध क्रमांक 333/18 धारा 13 जुआ अधिनियम केतहत गिरफ्तार किया जाकर वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना-अन्नपूर्णा पुलिस के सुपुर्द किया गया। सभी आरोपीगण सुदामानगर क्षेत्र के व्यवसायिक कारोबारी है जो कि विगत कई दिनों से अवैध रूप से जुऍ का संचालन कर रहे थे।
       इसी  प्रकार क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सांवेर में सट्टे का कारोबार कर रहे हैं। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना-सांवेर पुलिस के साथ कार्यवाही करते हुये मौके पर दबिश देकर 03 लोगों को सट्टा का कारोबार करते हुये पकड़ा, जिन्होंनें अपने नाम 1. गब्बू उर्फ दिलीप गौड़ उम्र- 45 वर्ष निवासी- काँचखेडी रोड, सांवेर 2. हरनाम पिता रामनाथ जाटव उम्र-39 वर्ष निवासी- ग्राम भौरासला इन्दौर 3. लाखन पिता मोहन नरवरे उम्र- 25 वर्ष निवासी- ग्राम बिलोदा बीड परका का होना बताये। तीनों आरोपीगणों के कब्जे से कुल 13 हजार 870 रुपये नगद, सट्टा पर्चियां, एवं 03 मोबाईल जप्त किये गये। आरोपीगणों को थाना-सांवेर के अपराध क्रं-366/18 धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया। आरोपी गब्बू आदतन अपराधी है जिस पर लगभग आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं आरोपी गब्बू पूर्व मेंजिलाबदर भी किया जा चुका है। क्राईम ब्रांच की टीम ने अवैध रुप से संचालित होने वाले जुऍ/सट्टे पर कार्यवाही करते हुये कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।



No comments:

Post a Comment