इन्दौर-दिनांक
09 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा क्राईम ब्रांच के महत्वपूर्ण अपराध फोनिक्स टाउनशिप
में फरार अन्य आरोपियों की गिरफतारी हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने
के निर्देश दिये गये थे। प्रदत्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री
मो.युसुफ कुरैशी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह को
प्रकरण के फरार आरोपियों को हिरासत में लेने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये
थे। उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच
द्वारा फोनिक्स टाउनशिप के भूमाफिया चम्पू अजमेरा के अवैध कारनामों को अंजाम देने
वाले मोहम्मद खलील पिता मुनिर खॉ निवासी 93/11 लालगली
परदेशीपुरा इन्दौर को हिरासत मे लेने की महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री कुरैशी
द्वारा बताया
गया कि, क्राईम ब्रांच द्वारा फोनिक्स टाउनशिप के कर्ताधर्ताओं की प्राप्त
शिकायतों के आधार पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था जिसमें फोनिक्स के
प्रमुख डायरेक्टर रितेश अजमेरा उर्फ चम्पू, चिराग शाह,
पवन
अजमेरा, जितेन्द्र पंवार, विकास सोनी, शब्बीर खॉन,
अकाउंटेन्ट
रविराज सिंह तोमर आदि आरोपियों को गिरफतार किया जा चुका है।
प्रकरण में भूमाफिया चम्पू अजमेरा की कॉलोनी
में उसके अवैद्य कारनामों को अंजाम देने का काम आरोपी मो.खलील खान करता था। आरोपी
खलील खान घटना दिनांक 25.6.16 से ही अपनी सकूनत से फरार चल रहा था
जिसकी तलाश हेतु क्राईम ब्रांच द्वारा उसके ठिकानों एवं अन्य संभावित स्थानों पर
दबिश दी गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। आरोपी
मोहम्म्द खलील खान की गिरफतारी पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय द्वारा दस हजार रू. का
ईनाम घोषित किया गया था। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा आरोपी के उपर सूक्ष्म निगाह रखी
जा रही थी, तब ही आरोपी के इन्दौर आने की सूचना प्राप्त
हुई, जिस पर त्वारित कार्यवाही करते हुए, पुलिस टीम
द्वारा आज उसे गिरफतार किया गया।
आरोपी से की गई पूछतांछ में उसके
द्वारा बताया गयाकि, वह घटना दिनांक से ही इन्दौर छोडकर दिल्ली,
मुम्बई,
पूना,
आगरा
एवं मथुरा आदि स्थानों पर फरारी काट रहा था। आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है
जिसमें भूमाफिया चम्पू और चिराग अजमेरा के कई कारनामें खुलने की संभावना है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment