इन्दौर -दिनांक ०८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को ०२.२० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सोलंकी नगर मेनरोड़ इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजकुमार, कालीचरण, मोहन, राजू, लालजीराम, रामकिषन, कमल, राजेष तथा ब्रजेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८६५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १९.०५ बजे अम्बा गोलिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सतीष तथा रामप्रसाद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १५.३० बजे जूना रिसाला इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आजाद, इमरान तथा नवीन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १९.०० बजे शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजू, विकास तथा सुरेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १५.४५ बजे चौपाटी किषनगंज से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रोहित तथा सोनू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १९.०५ बजे अम्बा गोलिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सतीष तथा रामप्रसाद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १५.३० बजे जूना रिसाला इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आजाद, इमरान तथा नवीन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १९.०० बजे शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजू, विकास तथा सुरेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १५.४५ बजे चौपाटी किषनगंज से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रोहित तथा सोनू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment