Monday, January 25, 2021

· पुलिस थाना तेजाजीनगर की सक्रियता से अबोध बालक को अपह्ररणकर्ता बदमाश के चंगुल से 05 घंटे में मुक्त करवाने में सफलता प्राप्त हुई।

 

·        पुलिस टीम की सक्रियता एवं भय के कारण बदमाश अपहर्त बालक को छोड कर भागा ।

 

 इंदौर दिनांक 25 जनवरी 2021- इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण  हेतु तथा बालक/ बालिकाओ के विरुद्ध दर्ज प्रकरणों एवं उनके अपहरण के प्रकरणों में प्राथमिकता के आधार पर प्रभावी कार्रवाई कर आरोपियों की धरपकड तथा बालक/ बालिया को दस्तयाब हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र  मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के  तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधी. पूर्व जोन-3 इंदौर, श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर, श्री आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना का तेजाजी नगर की टीम द्वारा किसी अज्ञात बदमाश द्वारा एक 07 वर्षीय बालक को लेकर फरार बदमाश से अपहर्त बालक को मुक्त कराने में सफलता हासिल प्राप्त की हैं ।

 

      पुलिस थाना तेजाजीनगर पर दिनांक 24.01 2021 को फरियादी गुड्डु पिता दुलसिंग कनासिया निवासी ग्राम नायता मुंडला इंदौर द्वारा रिपोर्ट किया गया कि मेरे बालक उम्र 07 साल को कोई अज्ञात बदमाश मुझे अपना परिचित बताकर , मेरे बालक को बहला फुसला अपने साथ ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर तकाल थाना तेजाजीनगर , इंदौर अपराध क्रमांक 55/2021 धारा 363 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया ।

 

प्रकरण की गंभीर को देखते हुये थाना प्रभारी श्री आर.एन.एस भदौरिया थाना तेजाजीनगर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम बनाई जाकर , अपहर्त बालक की तलाश संभावित स्थानों तथा घटना स्थल पर की गई  । जो घटना स्थल ग्राम नायता मुंडला इंदौर से अपहर्त बालक को किसी भगवान नामक व्यक्ति (जो कि पूर्व में नायता मुंडला इंदौर निवास करता था ) पर  संदेह जाहिर किया गया । थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ तत्काल रात्रि में ही बाणगंगा थाना क्षैत्र में पहुंचे । जहां संभावित मकानों व छिपने के स्थानों पर अपहर्त बालक व बदमाश की सर्चिंग की गई , पुलिस की सक्रियता तथा घेराबंदी के कारण बदमाश घबराकर अपहर्त बालक को कुशवाह नगर थाना बाणगंगा की गली में छोड कर भाग गया , जिसे रात्रि करीब 02.00 बजे पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब किया गया तथा दस्तयाब बालक को रात्रि में ही सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।

 

इस प्रकार थाना तेजाजीनगर पुलिस की सक्रियता व घेराबंदी के कारण एक अबोध बालक के साथ होने वाली संभावित घटना घटित होने से बचाया जा सका । प्रकरण में फरार अपहरणकर्ता की सघन तलाश की जा रही है ।

 

              उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आर.एन.एस भदौरिया, सउनि दिनेश कुमार , प्रआर 1215 मनोज दुबे , आर.3167 विजेन्द्र सिंह चौहान , आरक्षक देवेन्द्र परिहार , आर. 3763 कृष्णचंद्र शर्मा , आर,348 नितीन बिल्लौरिया की सराहनीय भुमिका रही ।

No comments:

Post a Comment