Monday, August 17, 2015

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 245 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 17 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 1745 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत :-

                                                  01 आदतन, 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                    01 फरारी, 65 गैर जमानती वारन्टी, 79 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अगस्त 2015 को 01 फरारी, 65 गैर जमानती, 79 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एव असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील करवाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                  जुऑ खेलते हुये मिलें 15 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2015 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणेद्गवरी कुण्ड का मैदान इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, राकेश, संतोष, जीतू, राममिलन, भूरा, सुजीत, राजेश, पवन, रामदेव, नरेन्द्र, रवि, गोलू, नवीन, रामचरण तथा पवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 हजार रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                         अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2015-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2015 को,16.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झलारिया चौराहा के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, आशानगर इंदौर निवासी दिनेश पिता हीरालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 17 अगस्त 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 170 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                                 06 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए06 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                              92 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अगस्त 2015 को 06 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी तथा 75 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                 जुऑ खेलते हुये मिलें 18 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2015-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2015 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, अमित, पंकज, मनीष, पवन, लालू, भगवान, अनिल, राधेश्याम, प्रवीण, दीपक, नरेन्द्र, राजेन्द्र, मदन, चिंटू उर्फ चंद्र प्रकाश तथा रामू उर्फ रामेश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 34 हजार 430 हजार रूपये नगदी, 11 मोबाईल फोन तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                  अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2015-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2015 को, 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मादनी झोपडपट्‌टी के पास राऊ इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, ग्राम बडा जिला धार निवासी कैलाश पिता जामसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 16 हजार 800 रूपये कीमत की 30 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2015 को, 17.00 बजे, रूणजी नाका गौतमपुरा से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, गौतमपुरा निवासी ओमप्रकाश पिता सुवेश मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रूपयें कीमत की 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                    अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2015-पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2015 को, 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, रामबाग शमशान के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकरघूमते हुए मिलें, म.नं. 68 नार्थ तोडा इंदौर निवासी विजय पिता रमेश पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कटार जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment