इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त
2015-इन्दौर पुलिस परिवार द्वारा अधिकृत सिक्सटी प्लस वेलफेयर एसोसिएशन विजय नगर
के तत्वाधान में संचालित वरिष्ठ नागरिक परामर्श केन्द्र, पलासिया थाना
परिसर इन्दौर की प्रथम वर्षगाठ एवं निस्वार्थ सेवा समर्पण से सहयोग करने वाले
परामर्शदाता वरिष्ठजन संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आज दिनांक
17.08.15 को जाल सभागृह कंचनबाग इन्दौर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य
अतिथि श्री संतोष कुमार सिंह, पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर की ने, पुलिस
अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक
(मुखयालय) श्री अखिलेश झा, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती, नोडल अधिकारी एवं
अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व डॉ. राजेश सहाय, अति.पुलिस
अधीक्षक मुखयालय सुश्री अजंना तिवारी एवं कार्यक्रम संयोजक, वरिष्ठ नागरिकों
की संस्थाओं, गणमान्य नागरिको तथा वरिष्ठजनों की उपस्थिति में दीप
प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक
पूर्व द्वारा बढ़े ही सारगर्भित तरीके से दिया गया। परामर्श केन्द्र की वार्षिक गतिविधियों
का ब्यौरा देते हुए, केन्द्र प्रभारी श्री एन.एस. जादौन ने बताया कि, इस केन्द्र के
प्रणेता संस्थापक एवं मार्गदर्शक श्री विपिन माहेश्वरी, अति. पुलिस
महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर ने ही एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन इस केंद्र का शुभारंभ
किया था। इस एक वर्ष में 10 अधिकृत परामर्शदाता-1. श्री एन.एस. जादौन, 2. श्री के.के.
बिड़ला, 3. डॉ. आर.के. शर्मा, 4. श्री एस.के.
सिंह, 5. श्री महेश जैसवाल, 6. श्री महेश
गोयल, 7. डॉ. के.सी. चन्देल, 8. श्री आनन्द
श्रीवास्तव, 9. ओमप्रकाश सिंह यादव, 10 श्री बजेश
वर्मा। इनमें से कई विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त अधिकारीगण, समाजसेवी, व्यवसायी है, जिन्होने
निस्वार्थ सेवा एवं समर्पण भाव से, निजी संसाधनों से
इस केन्द्र को अपनी सेवाएं देकर, पलासिया थाना परिसर स्थित केन्द्र पर सोमवार से
शुक्रवार तक दोप. 1 से 3 के मध्य सतत रूप से इसे संचालित कर रहे है। इस केन्द्र
में अभी तक वरिष्ठजनों की विभिन्न समस्याओं के 207 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनका निराकरण कर
उनकी समस्याओं का समाधान कर उन्हे संतुष्ट किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की गतिविधियों में सहयोग करने
वाली संस्थाओं के सेवाभावी संचालको का भी सम्मान किया गया, जिन्होने
वरिष्ठजनों के हितार्थ योजनाएं चलाई, रियायत दी और
हरसंभव सहयोग संस्था को दिया, जिनमें से कुछ निम्मनानुसार है-
1. श्री सी.आर. भोरास्कर (आई.एफ.एस.), सिक्सटी प्लस के
संरक्षक।
2. श्री बी.एन. छाबड़ा, डिप्टी जन.
मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया।
3. श्री बी.एम. व्यास, सेनि. सहा. जिला
आबकारी अधिकारी।
4. श्री कृष्ण मल्होत्रा-दानवीर।
5. डॉ. शरद पंडित, संयुक्त संचालक
स्वास्थ्य सेवाएं, इन्दौर संभाग।
6. डॉ. सुश्री सीतादेवी गोयल, शा. चिकित्सक ।
7. डॉ. राजीव चौधरी, नेत्र रोग
विशेषज्ञ।
8. डॉ. संदीप श्रीवास्तव, संचालक मेदान्ता
हॉस्पिटल।
9. श्री अंजन पोत्दार, संचालक अपोलो
हॉस्पिटल।
10. डॉ. अनिल बंडी, ग्रेटर कैलाश
नर्सिंग होम।
11. पं. नारायण शास्त्री।
अपने उद्बोधन
में अतिथिगण ने केन्द्र में संचालित गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए
परामर्शदाताओं एवं केन्द्र के संचालन कर्ताओं की सराहना की गई तथा वरिष्ठजनों के
हितार्थ शा. निति अनुसार हरसंभव सहयोग करने व राहत प्रदान करने हेतु आश्वस्त करते
हुए शुभकामनाएं दी गई।
नगर के विभिन्न
वरिष्ठजनों के संगठनों, गणमान्य नागरिकों, केन्द्रसंचालको
एवं परामर्शदाताओं ने, पुलिस विभाग के प्रमुख श्री विपिन माहेश्वरी
जी अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर, श्री संतोष कुमार सिंह जी पुलिस उप महानिरीक्षक
इन्दौर एवं नोडल अधिकारी तथा पुलिस के अन्य विभागीय कर्मचारियों द्वारा किये जा
रहे सहयोग की प्रशंसा करते हुए, धन्यावाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ
समाजसेवी डॉ. आर. के. शर्मा द्वारा किया गया तथा अन्त में कार्यक्रम की संयोजिका
सुश्री अंजना तिवारी द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम का समापन
किया गया।
No comments:
Post a Comment