Monday, August 17, 2015

शातिर बदमाश, अवैध देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्‌तार



इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा एक शातिर बदमाश को अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्‌तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
                पुलिस थाना जूनी इन्दौर का कुखयात बदमाश राजेश छू उर्फ राजेश घावरी पिता अशोक घावरी (29) निवासी बी.के. सिंधी कालोनी जूनी इन्दौर क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता था, जिसके संबंध में लोहा मण्डी व्यापारी संघ एवं सिंधी कालोनी व्यापारी संघ द्वारा इसकी गुण्डागर्दी की शिकायत प्राप्त हो रही थी। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना क्षेत्रो के ऐसे शातिर बदमाशों की धरपकड़ हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी कल्याण चक्रवर्ती, अति.पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में बदमाश राजेश छू को पकड़ने के लिये, थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री पवन सिंघल के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।
                पुलिस टीम द्वारा उक्त बदमाश की तलाश की जा रही थी, इसी दौरान दिनांक 16.08.15 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक बदमाश लोहा मण्डी में घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मुखबिर के बताये हुलिये वाला व्यक्ति महावीर मार्केट लोहा मण्डी में मोटर सायकल क्रं एमपी/09/एनएफ/6982 पर घूमता दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश पिता अशोक घावरी बताया, जिसकी तलाशी लेने पर इसके पास से एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस मिलें, जिसके संबंध में कोई लाइसेंस नहीं पाया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्‌तार किया गया है।
                आरोपी राजेश, थाना क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर, इसके विरूद्ध शहर के विभिन्न थानों में कुल 29 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के विरूद्ध थाना जूनी इन्दौर में एक गैर जमानती वांरट एवं एक गिरफ्‌तारी वारंट लंबित है तथा थाना रावजी बाजार में भी वारंट लंबित है, जिसके अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
                उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री पवन सिंघल के नेतृत्व में उनि के.एन. पाण्डेय, सउनि आर.एस. कुशवाह, प्रआर. राकेश परमार तथा आर. नीरज गुर्जर का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment