Monday, March 23, 2020

o दोपहिया वाहन चोर गिरोह पुलिस थाना खुडैल द्वारा गिरफ्तार।



o      आरोपीगणों से चोरी की 13 मोटरसाईकिल कीमती 04 लाख 68 हजार रूपयें की जप्त।
o      इन्दौर व खरगौन जिलें मे देते थे वाहन चोरी की घटना को अंजाम।

इन्दौर दिनांक 23 मार्च 2020 - वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन व अति पुलिस अधीक्षक मंहु श्री अमित तोलानी  के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय वाजपेयी के निर्देशन में थाना प्रभारी खुडैल श्री रूपेश दुबे एवं उनकी टीम द्वारा वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर 13 वाहन जप्त करनें मे सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना खुडैल को मुखबिर के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई थी कि दो बिना नंबर की मोटरसाईकिल पर संदिग्ध व्यक्ति ग्राम सनावदिया की और भागे है। सुचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों को पकडा गया, पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. राजु पिता मकराम लहरिया उम्र 23 साल निवासी हाल रवि का मकान ग्राम सनावदिया, 2. सागर पिता प्रेमसिंह बामनिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम बंजारी, 3. राकेश पिता गोविंद निगम उम्र 23 साल निवासी ग्राम लिम्बी खरगौन, 4. कालु पिता गोवर्धन डाबर उम्र 22 साल निवासी टिटुआ पलासिया बडवाह खरगौन का होना बताया। आरोपीगणों से बिना नबंर की गाडी के दस्तावेज मागनें पर नही होना बताया, चोरी की शंका होने पर आरोपीगणों के कब्जें से मोटरसाईकल जप्त कर गिरफ्त में लिया गया। सघन पूछताछ करनें पर आरापीगणों ने वाहन चोरी का होना बताया तथा इन्दौर थाना खरगौन जिलें के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी करना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से इन्दौर एवं खरगौन जिलें से चोरी की गई 13 मोटरसाईकिल कीमती 04 लाख 68 रूपयें की जप्त की गई।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुडैल श्री रूपेश दुबें, उनि पीपी पाल, उनि अजय गुर्जर, सउनि शोभाराम रावत, प्रआर सुरेश, प्रआर मोहन डाबर, आर घनश्याम, आर राजकुमार पाटीदार, आर सागर, आर राजकुमार रावत, आर अंकित, आर मलखान, आर रणवीर, आर हरि शर्मा, आर प्रवीण, मआर अर्पिता, आर नवीन की सराहनीय भूमिका रही। 




No comments:

Post a Comment