इन्दौर- दिनांक १८ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना बेटमा क्षैत्रान्तर्गत कल दिनांक १७ अक्टूबर २०११ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग महूॅ नीमच रोड़ धोली पुलिया के मेथवाड़ा पर, कही डकैती डालने की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बेटमा डी.एस.बघेल द्वारा दो पुलिस पार्टिया बनायी गयी जिसमें सउनि मकवाना, प्रआर. रामचरण, लक्ष्मणसिंह, आरक्षक राजेष पटेल, रामप्रसाद, केषरसिंह, श्रवण, रामविलास तथा जगदीष द्वारा उपरोक्त घटना स्थल महूॅ नीमच रोड़ पहुॅचकर घेराबंदी कर कार क्रं. एमपी-४१/डी/०१९९ में डकैती की योजना बनाते हुए मिले १. रफीक पिता अहमद खान (४२) निवासी गांधी नगर उज्जैन २. राजा उर्फ अब्दुल हसन पिता अब्दुल हक (२०) निवासी बेगमबाग कॉलोनी उज्जैन ३. विनोद पिता हरदेव कुमावत (२५) निवासी टाटपुरा उज्जैन ४. मोहम्मद वसीम पिता मोहम्मद शमीम (१९) निवासी बेगमबाग कॉलोनी उज्जैन तथा ५. शाहिद पिता सलीम खान (२८) निवासी नलियाबाखल उज्जैन को पकडा। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान तथा कार की तलाषी लेने पर इनके कब्जे से एक ०१ तलवार, ०१ सरिया, ०१ टॉमी, ०२ चाकू तथा ९० लीटर ओपी कीमती ०२ लाख १५ हजार रूपये की बरामद की गई।
पुलिस बेटमा द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि, २५ आर्म्स एक्ट तथा ३४(२) १ क, ४९ ए आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा आरोपी राजा उर्फ अब्दुल हसन का पुलिस रिमाण्ड लेकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इससे अभी और भी वारदातो का पता चलने की संभावना है।
पुलिस बेटमा द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि, २५ आर्म्स एक्ट तथा ३४(२) १ क, ४९ ए आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा आरोपी राजा उर्फ अब्दुल हसन का पुलिस रिमाण्ड लेकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इससे अभी और भी वारदातो का पता चलने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment