इन्दौर -दिनांक 21 दिसम्बर 2011-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि सोमवार को सुबह सियागंज में हम्माल नेता मनोहर वर्मा की अज्ञात आरोपियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास वर्मा को त्वरित कार्यवाही करने के आदेश दिये। पुलिस अधीक्षक श्री श्रीनिवास वर्मा द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस कार्य में लगाया।
क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा घटना स्थल पर जाकर एवं अन्य स्त्रोतों से जानकारी एकत्र की गई तो पता चला की घटना में लुनियापुरा में रहने वाले कालू पिता पूनमचंद्र और देवेन्द्र पिता प्रेमचन्द शामिल थे, जिनकी तलाश की जाकर अपराध शाखा की टीम द्वारा दोनों को दबोचा गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान इस हत्याकांड में शामिल होना स्वीकार किया एवं बताया कि हम्माली में वर्चस्व को लेकर यह हत्या की गई हैं तथा मुखय रूप से कपिलसोनकर निवासी लुनियापुरा द्वारा हत्या कराना बताया हैं तथा लुनियापुरा का ही कपिल सोनकर का खास तनवीर उर्फ तन्नू एवं उसके द्वारा इन्दौर के बाहर के बदमाशों को भी इस कार्य का अंजाम देने के लिये बुलाया गया हैं। बाहर के आरोपियों के संबंध में पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई है, जिनकी तलाश में दल भेजें जा रहे हैं। हत्याकाण्ड के पूर्व आरोपियों द्वारा मृतक के आने एवं जाने के रास्तों की जानकारी ली गयी थी एवं बड़ी योजना बनाकर इसे अंजाम दिया गया हैं। तनवीर एवं कपिल सोनकर की तलाश में भी पुलिस दल भेजें गये हैं। हत्याकाण्ड के आरोपियों को पकड़ने में प्र0आर0 नाथूराम दुबे, आरक्षक अमरसिंह, चंदनसिंह, रणवीरसिंह, जितेन्द्र सेन का विशेष योगदान रहा है।
क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा घटना स्थल पर जाकर एवं अन्य स्त्रोतों से जानकारी एकत्र की गई तो पता चला की घटना में लुनियापुरा में रहने वाले कालू पिता पूनमचंद्र और देवेन्द्र पिता प्रेमचन्द शामिल थे, जिनकी तलाश की जाकर अपराध शाखा की टीम द्वारा दोनों को दबोचा गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान इस हत्याकांड में शामिल होना स्वीकार किया एवं बताया कि हम्माली में वर्चस्व को लेकर यह हत्या की गई हैं तथा मुखय रूप से कपिलसोनकर निवासी लुनियापुरा द्वारा हत्या कराना बताया हैं तथा लुनियापुरा का ही कपिल सोनकर का खास तनवीर उर्फ तन्नू एवं उसके द्वारा इन्दौर के बाहर के बदमाशों को भी इस कार्य का अंजाम देने के लिये बुलाया गया हैं। बाहर के आरोपियों के संबंध में पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई है, जिनकी तलाश में दल भेजें जा रहे हैं। हत्याकाण्ड के पूर्व आरोपियों द्वारा मृतक के आने एवं जाने के रास्तों की जानकारी ली गयी थी एवं बड़ी योजना बनाकर इसे अंजाम दिया गया हैं। तनवीर एवं कपिल सोनकर की तलाश में भी पुलिस दल भेजें गये हैं। हत्याकाण्ड के आरोपियों को पकड़ने में प्र0आर0 नाथूराम दुबे, आरक्षक अमरसिंह, चंदनसिंह, रणवीरसिंह, जितेन्द्र सेन का विशेष योगदान रहा है।
No comments:
Post a Comment