Saturday, January 2, 2010

सड़क सुरक्षा सप्ताह-२०१०

cदौर पुलिस व्दारा दिनांक १ जनवरी-२०१० से ७-जनवरी-२०१० मनाये जाने वाले सड़क सप्ताह के दूसरे दिवस यातायात पार्क में नगर के प्रमुख ११ स्कूलों से १७३ बच्चों ने जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के रूप में भाग लिया। यातायात नियमों पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप के लिये विषय ÷÷ बढ़ते वाहन दुर्धटनाओं का उपाय'' तथा सीनियर ग्रुप के लिये विषय व्यवस्थित यातायात में मेरा कर्तव्य÷÷ प्रतियोगिता स्थल पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रदीप सिंह चौहान, पष्चिम यातायात उप पुलिस अधीक्षक संजयसिंह सहित थाना प्रभारी थाना प्रभारी यातायात एच.के.कन्हौआ,एज्युकेषन विंग प्रभारी उप निरीक्षक डॉ.मनोज दीक्षित, प्र.आर. राजेन्द्र मनिया, आर.दीपेन्द्र तथा आरक्षक रंजीत उपस्थित रहे। निबन्ध प्रतियोगिता के निर्णायक समाज कार्य महाविद्यालय के प्रो. राजेन्द्र कुमार तथा सुश्री सीमा व्यास भी उपस्थित रही । चौईथराम नेत्र चिकित्सालय के नेत्र विषेषज्ञ डॉ. राजीव सिंह, उनके सहयोगी नेत्र विषेषज्ञ.डॉ.शैलेन्द्रसिंह,डॉ. श्रीवास्तव तथा डॉ. प्रदीप मुकाती एवं उनके सहयोगी टीम व्दारा आज महूनाका चौराहे, भॅवरकुॅआ विजय नगर तथा रीगल चौराहे पर यात्री वाहन जिसमें आटो रिक्षा, सिटीवेन, मेट्रो टैक्सी, नगर सेवा,उप नगरीय बस तथा सिटी बसों के २०९ वाहन चालकों के ३० वाहन चालकों में ऑखों में मोतियाबिन्द की षिकायत होने से इन वाहन चालकों को तत्काल उपचार कराये जाने का परामर्ष १७९ यात्री वाहन चालकों की ऑखे ठीक पायी गयी तथा नेत्र ज्योति को ठीक रखने के उनको उपाय भी बताये गये। महू नाका चौराहे पर यातायात विभाग के अधिकारी ए.एस.आई.एस.एस.ओषाल ,भॅवरकुॅआ चौराहे पर यातायात अधिकारी ए.एस.आई. एस.पी.तिवारी पष्चिम क्षेत्र से विजय नगर चौराहे पर यातायात अधिकारी ए.एस.आई.छविनाथ सिंह तथा रीगल चौक पर ए.एस.आई.श्री एल.पी.तिवारी ने सराहनीय योगदान देकर नेत्रषिविर की कार्यवाही पूर्ण करायी । नगर के लगभग सभी चौराहों पर यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार तथा वाहनचालकों से चौराहों पर यातायात नियमों के अन्तर्गत वाहन चलाने हेतु समझाईष दी गयी ।

No comments:

Post a Comment