Friday, February 12, 2010

शातिर नकबजन,लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार, तीन वारदातो का खुलासा ५० हजार से अधिक का माल बरामद

पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह के मार्गदर्शर में थाना प्रभारी खजराना बी.एस.परिहार व उनकी टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक शातिर नकबजन, व लूट करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर, तीन वारदातो का खुलासा करते हुए इसके कब्जे से ५० हजार से अधिक का माल बरामद किया है। पुलिस खजराना द्वारा दिनांक ११ फरवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शातिर नकबजन आशिफ उर्फ आरिफ पिता मोहम्मद करीम (२३) निवासी गांधीनगर ऐरोड्रम इन्दौर को चोरी के एक्टिवा स्कूटर एमपी-०९/ एससी/७८४२ सहित पकडा। पुलिस द्वारा जब इससे पूछताछ की गई तो इसने चोरी करना व लूट करना स्वीकार किया। पुलिस खजराना द्वारा इसके कब्जे से अभी तक एक सोने की चैन, सोने की मुर्तियां, सोने की बालियां, चॉदी के कडे, चॉदी की पायजेब, चॉदी की चैन, दो गैस टंकी, व उपरोक्त एक्टिवा होण्डा स्कूटर, बरामद किया है। जिनकी ५० हजार रूपये से अधिक बताई गई है।पुलिस खजराना द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १० जनवरी २०१० को सिल्वरकालोनी खजराना इन्दौर निवासी अब्दुल खलिक पिता नूरमोहम्मद (२८) के मकान का ताला तोडकर सोने की मुर्तियां, सोने की बालियां, चॉदी के कडे, चॉदी की पायजेब, चॉदी की चैन, दो गैस टंकियां चुरा ली थी। इसी प्रकार दिनांक १८ जनवरी २०१० को १७.३० बजे शिवशक्ति नगर इन्दौर निवासी विनय गांधी पिता रूपलाल गांधी (४१) जो कि अपने घर के बाहर खडे थे, उनके गले से एक सोने की चैन छीन ली थी। इसी प्रकार विगत दिनो आरोपी आरिफ द्वारा विनयनगर केसरबाग रोड इन्दौर निवासी करण पिता वासुदेव कालरा (२३) जिसने राजाराममोहन राय काम्पलेक्स एमटीएच कम्पाउण्ड इन्दौर मे उपरोक्त होण्डा स्कूटर पार्क किया था, जिसे आरोपी आरिफ ने चुरा लिया था। पुलिस खजराना द्वारा आरोपी आशिफ उर्फ आरिफ पिता मोहम्मद करीम (२३) निवासी गांधीनगर ऐरोड्रम इन्दौर को गिरफ्तार कर इससे अन्य मामलो मे पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भवना है।

No comments:

Post a Comment