इन्दौर
07 अप्रेल 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर
शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु
विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही
करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा उज्जैन के चोरी के दो प्रकरणों में फरार व
पांच हजार के इनामी आरोपी को पकङने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खजराना द्वारा आज दिनांक 07.04.17
को मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर पुलिस थाना नीलगंगा उज्जैन के अप. क्र.
667/15 धारा 379 भादवि एवं अप. क्र. 113/15 धारा 379 भादवि में घटना दिनांक से
फरार आरोपी पप्पू उर्फ आशिफ पिता अब्दुल रशीद कुरैशी निवासी तंजीम नगर खजराना
इंदौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त आरोपी घटना दिनाक से ही
फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा 5000-/-रुपये का इनाम
भी घोषित किया गया था। पुलिस थाना खजराना द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, अग्रिम
वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना नीलगंगा उज्जैनके सुपुर्द किया गया।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा,उ.नि श्याम
किशोर त्रिपाठी, आर.990 जितेन्द्र, आर. 3087 राजेश
व आर. 490 राजेश कुमावत की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment