इन्दौर - दिनांक ३० दिसम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक २९ दिसम्बर २०१० को फरियादिया निधी पति सतीष सहाणे (४२) निवासी ३ लोकमान्य नगर इंदौर की लोकमान्य विद्या निकेतन के सामने से होते हुये अपने घर जा रही थी कि तभी पीछे से स्कूटर सवार दो लडके आये व फरियादिया का पर्स जिसमें नगदी ५५० रूपये, एक मोबाईल फोन तथा घर की चाबियॉ रखी थी, छीनकर भागे। फरियादिया निधी ने शोर मचाया तथा वही पास में लगे पुलिस के बाज स्कवॉड के जवानो को बताया तो बाज स्कवॉड में लगे आरक्षक किषोर, अषोक तथा राजेन्द्र ने तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपियो का पीछा कर रंगे हाथो पकडा।
दोनो स्कूटर सवार लडको को पकडकर थाना अन्नपूर्णा लाया गया, पूछताछ पर इन्होने अपना नाम सुभाष पिता ओमप्रकाष राजपूत निवासी ६६ छत्रीबाग इंदौर तथा अक्षय पिता अनिल सुतार निवासी ९३ द्वारकापुरी इंदौर का बताया। फरियादिया निधी पति सतीष सहाणे (४२) निवासी ३ लोकमान्य नगर इंदौर की रिपोर्ट पर पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा उक्त दोनो आरोपियो के विरूद्व अपराध धारा ३९२ भादवि के तहत् प्रकरण दर्ज कर सुभाष तथा अक्षय को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूटा गया एक मोबाईल फोन मॉडल २६१० नोकिया कंपनी, ५५० रूपये नगदी तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटर नं. एमपी-०९/जेसी/२४६८ बरामद की गई। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दोनो आरोपियो से पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment