Wednesday, November 18, 2020

o चोरी की योजना बनातें हुए 06 आरोपी पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा गिरफ्तार।

 


o        आरोपियों के कब्जें सें दो मोटर सायकल, एक तलवार, एक चाकू, एक पेचकस, एक सरिया लोहें का बरामद किये गये।

o        कमला नेहरू नगर इन्दौर मे चोरी करने की बना रहे थे योजना।

इन्दौर दिनांक 18 नवंबर 2020 - शहर में चोरी नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर माल मश्रुका जप्त करनें के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री योगेश देशमुख एवं उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन एवं अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री प्रशांत चैबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री जयंत राठौर के द्वारा थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री प्रीतम सिंह ठाकुर को प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये गयें।

                पुलिस थाना मल्हारगंज पुलिस टीम को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि भोलेनाथ मंदिर के पास लटुरबाग मैदान मे कुछ लोग चोरी करने की फिराक में योजना बना रहे है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मुखबिर द्वारा बतायें स्थान पर पहुचकर दिवाल की आड मे से देखनें पर कुछ लोग बैठकर आपस मे कमला नेहरू नगर में चोरी करनें की योजना बना रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया। पृछताछ करनें पर अपना नाम 1. चोचु उर्फ सुमित पिता अशोक भिंड उम्र 19 वर्ष निवासी जिला अस्पताल सुलभ काम्पलेक्स थाना चदंन नगर इंदौर,   2. सचिन पिता परमानंद उपध्याय (उठावत) उम्र 19 वर्ष निवासी नगीन नगर थाना एरोड्रम इंदौर, 3. बबलू पिता संदिप पिता संतोष भार्गव उम्र 20 वर्ष निवासी नंदन नगर नगीन नगर के पास थाना चदंन नगर इन्दौर, 4. रवि उर्फ भैय्यु पिता पन्नालाल डाबरदे उम्र 21 वर्ष निवासी नदंन नगर थाना चदंन नगर इन्दौ, 5. अंकित पिता कमलसिंह ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी राजनगर थाना चदंन नगर इन्दौर, 6. निक्कु उर्फ निखिल पिता शेखर सोलंकी उम्र 19 वर्ष निवासी दामोदर नगर थाना चदंन नगर इन्दौर का होना बताया। पूछताछ करनें पर आरोपियों ने कमला नेहरू नगर में चोरी करनें की योजना बनाना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से दो मोटर साइकल पल्सर सफेद निले रंग की रजिस्ट्रेशन क्र एम पी 09 वीजे 4108 एवं होंडा लिवों रजिस्ट्रेशन नं एमपी 11 एमएस 0120 एंव एक धारदार तलवार, एक लोहे का सरिया, एक तडतडीदार चाकू, एक पेचकस बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को थानें लाकर असल अपराध क्र 463/20 धारा 401 भादवि 25 आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

                 उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री प्रीतमसिंह ठाकुर, उनि नरेंद्र अमकरें, प्रआर भगवंत गुर्जर, आर अर्जुन यादव, आर दीपू यादव, आर कृष्ण कुमार त्रिपाठी, आर शैलेंद्र सिंह राजावत, आर जितेंद्र सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही है।

 

No comments:

Post a Comment