Wednesday, November 18, 2020

o धनतेरस त्यौहार के दिन विध्याचंल नगर में हुई चोरी का खुलासा कर आरोपियों को थाना मल्हारगंज पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार।

 


o      पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से 10 लाख 38 हजार रूपयें बरामद।

 

 

इन्दौर दिनांक 18 नवबंर 2020 - शहर मे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री योगेश देशमुख एवं उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा शहर में सक्रीय गुंडो असामाजिक तत्वों की धरपकड हेतु विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन एवं अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री प्रशांत चैबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री जयंत राठौर के द्वारा थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री प्रीतम सिंह ठाकुर को प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये गयें।

                उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस थाना मल्हारगंज पुलिस टीम द्वारा थानें पर पंजीबद्ध अपराध क्र 463/20 धारा 401 भादवि एवं 25 आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार सुधा आरोपियों से दिनांक 13.11.20 को पंजीबद्ध हुए अपराध क्र 456/20 धारा 457, 380 भादवि मे 222 विघाचंल नगर जिला इन्दौर में हुई चोरी की घटना के बारे मे सख्ती से पुछताछ करनें पर उक्त दिनांक को चोरी करना स्वीकार किया। जिसमें बताया कि विघाचंल नगर पानी की टंकी के पास के मकान में लोहे का गेट की जाली तोडकर मकान के अंदर घुसकर अलमारी मे रखे रूपयें एवं दो मोबाइल फोन, एक क्रेडिट कार्ड चुरायें थें, एवं नगदी व मोबाईल फोन आपस मे बाट लिए थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशादेही पर आरोपियों के घर से प्रथक-पृथक राशी 10 लाख 38 हजार रूपयें बरामद किये गये है। शेष राशी, मोबाईल एवं क्रेडिड कार्ड के सबंध में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा -

                1. चोचु उर्फ सुमित पिता अशोक भिंड उम्र 19 वर्ष निवासी जिला अस्पताल सुलभ काम्पलेक्स थाना चदंन नगर इंदौर से 4 लाख 76 हजार रूपयें ।

                2. सचिन पिता परमानंद उपध्याय (उठावत) उम्र 19 वर्ष निवासी नगीन नगर थाना एरोड्रम इंदौर के घर से 1 लाख 92 हजार रूपयें।

                3. बबलू पिता संदिप पिता संतोष भार्गव उम्र 20 वर्ष निवासी नंदन नगर नगीन नगर के पास थाना चदंन नगर इन्दौर के घर से 44 हजार रूपयें।

                4. रवि उर्फ भैय्यु पिता पन्नालाल डाबरदे उम्र 21 वर्ष निवासी नदंन नगर थाना चदंन नगर के घर 42 हजार रूपयें।

                5. अंकित पिता कमलसिंह ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी राजनगर थाना चदंन नगर से 46 हजार रूपयें ।

एवं

                6. एक अपचारी बालक के घर से 2 लाख 38 हजार रूपयें जप्त किये गये। 

 

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री प्रीतमसिंह ठाकुर, उनि अरविंद मचार, प्रआर भगवान सिंह गुर्जर, आर अर्जुन यादव, आर दीपू यादव, आर कृष्ण कुमार त्रिपाठी, आर शैलेंद्र सिंह राजावत, आर जितेंद्र सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही है।




No comments:

Post a Comment