Wednesday, September 23, 2015

ट्रक ड्रायवर के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले सातों आरोपी, पुलिस की त्वरित कार्यवाही से तत्काल गिरफ्तार,



इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में अपराधों पर नियत्रंण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा शहर एवं इसके बाहरी थाना क्षेत्र में चैकिंग व आऊटर चैकिंग तथा पीसीआर वेन लगाई जा रही है। उक्त निर्देश के पालन में थाना एरोड्रम से भी आऊटर चैकिंग पाइंट व पीसीआर वेन एवं पुलिस थाना एरोड्रम का रात्रि गस्त बल चैकिंग मे लगाया था। इसी दौरान दिनांक 21-22.09.15 को रात्रि करीबन 2.15 बजे ट्रक क्रं एमपी/41/एचए/0769 का चालक कल्लू खाँ पिता हकीम खाँ निवासी ग्राम सिया थाना बी.एन.पी. जिला देवास ने बताया कि वह अपने ट्रक को लोहा मण्डी इंदौर से खाली करके माल भरने नागदा के लिये जा रहा था। जैसे ही सुपर कॉरीडोर गाँधी नगर पहुँचा कि चार मोटर सायकल पर सवार 7 लोगो ने ट्रक ड्रायवर कल्लू खाँ को रोक लिया एवं दो मोटर सायकल ट्रक के आगे खड़ी कर दी, तथा दो अन्य मोटर सायकलें ट्रक के आजू बाजू खड़ी कर दी। उक्त सभी लोग ट्रक ड्रायवर से बोले, उतर तेरे पास जो भी है, उसे निकालदे, सभी लोगो की उम्र 20 से 25 साल की उम्र होगी, उनमे से दो के हाथ मे चाकू थे, मै घबराया बोला बात क्या है, एक व्यक्ति ड्रायवर तरफ से चड़कर ड्रायवर की कालर पकड़ ली और गाली-गलौच करते हुए बोला कि जो भी हो निकाल वरना मार देगें। ट्रक ड्रायवर ने ट्रक को रिवर्स में लेकर गाँधी नगर तरफ लेकर भगा ले गया, जहां पर उसे दो पुलिस वाले आते दिखे तो उनके तरफ गाड़ी रोकी और उनको घटना बताई।
पुलिस को देखकर वह बदमाश भागे, पुलिस के दो आरक्षको ने उनका पीछा किया तथा वायरलेस सेट पर पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी गई । उक्त सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर के मार्ग दर्शन मे अन्य पुलिस बल को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हे पकड़ने में सफलता प्राप्त की। फरियादी ट्रक ड्रायवर की रिपोर्ट पर पुलिस थाना एरोड्रम पर अप.क्रं. 779/15 धारा 393, 398 भा.द.वि. का अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया।
पुलिस द्वारा घटना के सातों आरोपियों 1. मनीष पिता सुरेन्द्रसिंह अथक (21) निवासी 71 पटेल नगर इंदौर ,2. आकाश पिता नरेन्द्र चौहान (21) निवासी 148 वैष्णो देवी नगर इंदौर, 3.दीपक पिता गंगाराम प्रजापत (19) निवासी 116 व्यास नगर इंदौर, 4. हिमांशु पिता विनोद चौहान (20) निवासी 131 विजय श्री नगर इंदौर, 5. राजू पिता भवानीसिंह लोधी (19) निवासी व्यास नगर इंदौर, 6. योगेश पिता गजानंद (20) निवासी 92 जयश्री नगर इंदौर तथा 7. रोहित उर्फ गोलू पिता पुरूषोत्तम सैनी (20) निवासी बाबू मुराई कालोनी इंदौर को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से चार मोटर सायकल एवं दो चाकू जप्त किये गये है। इस प्रकार इन्दौर पुलिस की त्वरित एवं मुस्तैदी से की जा रही कार्यवाही से उक्त घटना को तत्काल रोकने तथा आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।
पुलिस उप महारिीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त प्रभावी कार्यवाही कर, अरोपियों को पकड़ने वाली टीम के पुलिस अधिकारीयो/कर्मचारियों को नगद पुरूस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।













No comments:

Post a Comment