इन्दौर- दिनांक २६ अप्रेल २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को २१.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोहिनूर कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नाना उर्फ रफीक, जफर तथा इरषाद को पकडा। इसी प्रकार मयूर नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले राकेष पिता जगन्नाथ माहेष्वरी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६१०० रूपये तथा ताष पत्ते व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को ११.४५ बजे चंद्रावतीगंज काकड़ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मेहबूब, शेरू तथा महेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १७.१० बजे ग्राम गेटली से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले रेणुका टेकरी निवासी राजेष पिता रूपसिंह बागरी (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को २०.५० बजे सिरपुर पुलिया के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ई सेक्टर चंदननगर इंदौर निवासी इरफान पिता आरीफ (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को ११.४५ बजे चंद्रावतीगंज काकड़ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मेहबूब, शेरू तथा महेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १७.१० बजे ग्राम गेटली से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले रेणुका टेकरी निवासी राजेष पिता रूपसिंह बागरी (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को २०.५० बजे सिरपुर पुलिया के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ई सेक्टर चंदननगर इंदौर निवासी इरफान पिता आरीफ (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment