इन्दौर - दिनांक २६ अप्रेल २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि शहर में नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हैं, आम जनता विशेषकर बुजुर्ग महिला/पुरूष से मुख्य रूप से सुबह घुमने वाले एवं मंदिरों में आने जाने वाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। यह नकली पुलिस के रूप में ठगी करने वाले व्यक्ति पुरूष/महिला को निम्न प्रकार के भय दिखाकर उनके जेवर/नगदी आदि छुपाकर रखने के नाम पर रूमाल में बांधकर जेवर गायब कर उसके स्थान पर पत्थर आदि वस्तु रख कर दे देते हैं।
इस संदर्भ में आम जनता से अपील हैं कि परिवार में बुजुर्ग व्यक्तियों को नकली पुलिस से सावधान रहने हेतु जानकारी दी जावे।
१. किसी बुजुर्ग व्यक्ति को सादे कपड़ों में मिलने वाले पुलिस अधिकारी से उसका परिचय पत्र अवश्य देखें।
२. यदि कोई व्यक्ति स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर आगे हत्या, लूट, डकैती आदि घटना होने का भय दिखाकर जेवर आदि उतारने को विवश करते हैं तो १०० नंबर, एवं २५२२५०१ पर पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर अथवा संबंधित थाने को सूचित करें एवं आसपास के निवासी दो व्यक्तियों को बुलाकर सही स्थिति पता करें।
३. किसी भी घटना घटने की स्थिति में चैकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा जेवर/नगदी आदि छुपाकर रखने संबंधी हिदायत नहीं दी जाती हैं। अतः सावधान रहें।
१. किसी बुजुर्ग व्यक्ति को सादे कपड़ों में मिलने वाले पुलिस अधिकारी से उसका परिचय पत्र अवश्य देखें।
२. यदि कोई व्यक्ति स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर आगे हत्या, लूट, डकैती आदि घटना होने का भय दिखाकर जेवर आदि उतारने को विवश करते हैं तो १०० नंबर, एवं २५२२५०१ पर पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर अथवा संबंधित थाने को सूचित करें एवं आसपास के निवासी दो व्यक्तियों को बुलाकर सही स्थिति पता करें।
३. किसी भी घटना घटने की स्थिति में चैकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा जेवर/नगदी आदि छुपाकर रखने संबंधी हिदायत नहीं दी जाती हैं। अतः सावधान रहें।
No comments:
Post a Comment