Tuesday, June 7, 2011

एबी रोड़ पेट्रोल पंप पर ट्रक ड्रायवर के साथ लूट का प्रयास करने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तार, देवास तथा क्षिप्रा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

इन्दौर - दिनांक ०७ जून २०११- पुलिस अधीक्षक देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक ०७ जून २०११ को क्षिप्रा थाना क्षेत्रांतर्गत एबी रोड़ सुनील सर्विसिंग स्टेषन इंदौर पर ट्रक ड्रायवर के साथ लूट का प्रयास करने वाले तीनो आरोपियों को पुलिस द्वारा घटना के कुछ ही घंटो के अंतराल में पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
        एसडीओपी सांवेर अनिल भट्ट द्वारा घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि फरियादी हाकम सिंग पिता अनारसिंग सौंधिया जाति ठाकुर (२४) निवासी कोलिया बेट थाना कालीपीठा राजस्थान का ट्रक क्रमांक आरजे-०६/३८०६ में खंडवा रोड़ एसकेएम कंपनी से सरिया लोड कर चला था जो उसे सांवेर रोड़ क्षिप्रा पर उतारना था। रात करीब ०९.०० बजे वह क्षिप्रा थाना क्षेत्रांतर्गत एबी रोड़ स्थित सुनील सर्विसिंग स्टेषन नामक पेट्रोल पंप पर रूका जहॉ वह रूककर आराम करने लगा। जब वह ट्रक में सो रहा था तो करीब ०२.१५ बजे उसे ट्रक की बैटरी खोलने की आवाज आयी, आवाज सुनकर फरियादी हाकम सिंग ट्रक से निचे उतरा तो उसने देखा कि वही पास में एक इंडिका कार नं. एमपी-४१/सीए/०४२३ खड़ी थी जिसमें ड्रायवर सीट पर एक व्यक्ति बैठा था, कार की पिछली सीट पर एक व्यक्ति बैठा था तथा कार के बाहर एक व्यक्ति खड़ा था।
            फरियादी वापस अपने ट्रक में चढ़ने लगा तो बाहर खड़े व्यक्ति ने बोला कि तुम्हारी गाड़ी से डीजल मेरी गाड़ी में डालो तो फरियादी ने कहा कि पेट्रोल पंप से ले लो और ट्रक में चढ़ गया तो उसके पीछे वह व्यक्ति अंदर चढ़ा और ट्रक का दरवाजा लगाकर ०१ छुरा निकालकर फरियादी हाकमसिंग से बोला कि तुम्हारे पास जो कुछ है वह मुझे दे दो। फरियादी व उक्त व्यक्ति की आपस में कहासुनी हुई तो इतने में पेट्रोल पंप व आसपास के कुछ व्यक्ति दौड़ते हुए आये जिन्हे देखकर उक्त व्यक्ति अपनी इंडिका कार लेकर भागे। लोगो द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, कंट्रोल रूम द्वारा क्षिप्रा पुलिस मोबाईल को कॉल कर घटना के बारे में बताया गया तो क्षिप्रा पुलिस मोबाईल द्वारा उक्त इंडिका कार नं. एमपी-४१/सीए/०४२३ का पिछा किया गया जो कि देवास की ओर गयी थी। देवास पुलिस द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर उक्त इंडिका कार को देवास में पकड़ लिया गया।
            पुलिस क्षिप्रा व देवास द्वारा उक्त इंडिका कार को रोककर कार में सवार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम १. अनवर उर्फ अन्नू पिता गामा पहलवान (२१) निवासी देवास, २. रहीमुद्दीन उर्फ राजा पिता रेनुद्दीन (२०) निवासी देवास का बताया तथा तीसरा व्यक्ति सचिन उर्फ छोटू उर्फ मस्तान मौका पाकर वहॉ से फरार हो गया। जिसे पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बाद में पकड़ लिया गया सचिन का पूरा नाम पता पूछते उसने अपना नाम ३. सचिन उर्फ छोटू उर्फ मस्तान पिता जयप्रकाष (२०) निवासी देवास का बताया । पुलिस द्वारा आरोपियान से विस्तृत पूछताछ करते उन्होने उपरोक्त घटना कारित करना स्वीकार किया।
           विस्तृत पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी रहीमद्दीन उर्फ राजा पिता रेनुद्दीन (२०) निवासी देवास पर देवास तथा अन्य थाना क्षेत्र में करीब ०८ अपराध पंजीबद्व है जिसमें चोरी, गृहभेदन, अवैध हथियार, अवैध शराब आदि के प्रकरण है। उपरोक्त आरोपियान को पकड़ने में पुलिस देवास तथा क्षिप्रा का संयुक्त योगदान रहा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना क्षिप्रा पर उपरोक्त आरोपियान के विरूद्व धारा ३९३ भादवि के अंतर्गत पंजीबद्व कर उपरोक्त तीनो आरोपियान को गिरफ्तार कर इनसे घटना में प्रयुक्त छुरा बरामद किया गया है। पुलिस क्षिप्रा द्वारा प्रकरण में विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय योगदान देने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment