इंदौर
-दिनांक 26 मार्च 2021 - पुलिस की कार्यप्रणाली में और कसावट लाने एवं
उसमें कुछ कमियों हो तो उनमें सुधार करवाने व उन्हें और बेहतर करने के उद्देश्य से
समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस इकाईयों का वार्षिक निरीक्षण किया जाता
है, इसी के तहत आज
दिनांक 26.03.2021 को पुलिस
महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर महोदय श्री हरिनारायणचारी मिश्र, जिला पुलिस बल इंदौर की व्यवस्थाओं का जायजा
लेने के लिए वार्षिक निरीक्षण हेतु डीआरपी लाइन इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने
वहां की पुलिस व्यवस्थाओं को देखा, जिसके तहत
आयोजित पुलिस परेड का जायजा लिया।
रक्षित निरीक्षक इंदौर श्री जय सिंह तोमर की अगुआई में परेड दल (जिसमें शहर
के विभिन्न थाना प्रभारियों सहित विभिन्न थाने, यातायात व पुलिस लाईन का बल सम्मिलित था)
द्वारा आईजी sir
को
सलामी दी गई । पूरी तरह से कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए आयोजित परेड का
निरीक्षण करते हुए उन्होनें परेड मे सम्मिलित पुलिसकर्मियों की वर्दी व टर्न आउट
को भी देखा, अच्छी वेशभूषा
वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा कर, इनाम भी दिया गया वहीं जिनमें कुछ कमियां पाई
उन्हें हिदायत दी गयी। इस दौरान एमटी के वाहनों का निरीक्षण भी किया गया और
जानकारी ली, जिनके वाहनों का
रख रखाव अच्छा था उन्हें शबासी दी गयी वहीं जिनका कार्य अच्छा नहीं उन्हें फटकार
भी लगाई। इस दौरान आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनायें
रखनें के लिए बलवा ड्रिल परेड भी आयोजित की गयी, जिसका निरीक्षण भी किया गया।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों
की समस्याओं एवं सुझावों से रूबरू होने के लिए, डीआरपी लाईन में पुलिस सम्मेलन आयोजित किया
गया। इस पुलिस सम्मेलन में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री हरिनारायणचारी मिश्र
की विशेष उपस्थिति में, पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र
जैन, पुलिस अधीक्षक
मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी सहित बड़ी संख्या में इंदौर पुलिस के
अधिकारीगण/कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। उक्त सम्मेलन में खुलकर पुलिस कर्मियों ने
अपनी समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखा, जिसमें मुख्य रूप से पुलिस के वेलफेयर से
संबंधित पुलिस कर्मियों के लिये शासकीय आवास, प्रमोशन आदि से संबंधित विषयों की समस्याओं को
बताया। जिस पर आईंजी sir द्वारा
तत्समय ही उक्त समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही
के लिये निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में
डीआईजी इंदौर ने कहा कि, आईजी
सर के कुशल निर्देशन में, इंदौर
पुलिस हर मोर्चे पर अच्छा काम कर रही है, चाहे वो अपराध नियत्रंण हो, माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हो, कानून व्यवस्था एवं शहर में शांति व
सौहार्द कायम रखने की दिशा में महत्वपूर्ण एवं चुनौतीपूर्ण ड्यूटी हो, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत किये जा रहे
कार्य हो, इंदौर पुलिस हर
स्थिति में स्मार्ट पुलिसिंग से कार्यवाही कर रही है और आगे भी अपना उत्कृष्ट
प्रदर्शन कर और बेहतर कार्य करने का प्रयास करेगें, ऐसा आश्वासन दिया गया। उन्होनें कहा कि हम सभी
वर्तमान समय के कोरोना महामारी के दौरान की चुनौतीपूर्ण ड्यूटी को पिछले वर्ष की
तरह ही पूरे जोश व उत्साह के साथ पूर्ण सावधानी के साथ करेगें ऐसा विश्वास व्यक्त
किया गया।
इस अवसर पर आईजी द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते
हुए कहा कि पुलिस की ड्यूटी में नित नई चुनौतियां आती है और वर्तमान में कोरोना के
रूप में एक और अदृश्य चुनौती का हम सामना कर रहे है, वैसे हम सभी ने पिछले वर्ष पूरी कर्तव्यनिष्ठा
व दृढ़ विश्वास के साथ वीर योद्धाओं की तरह इस महामारी से लड़ाई लड़ी थी, जिसे हमें वर्तमान में भी उसी उत्साह
के साथ इस चुनौती का सामना करना है, जिसके लिये सबसे पहले हमारा स्वस्थ होना जरूरी
है। अतः हम सभी अपना व अपने परिवार का ध्यान रखें और आम जनता को भी कोरोना संबंधित
दिशा-निर्देशों के पालन करने के लिये समझाईश दे। उन्होंनें इन्दौर पुलिस की
कार्यप्रणाली की प्रशंसा करतें हुए कहा कि अपराध नियत्रंण में भी लगातार कार्यवाही
की जा रही है जिसके तहत पिछले दिनों इन्दौर पुलिस द्वारा ड्रग माफियाओं के विरूद्ध
सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए 70
करोड के एमडीएमए ड्रग्स के मामलें को उजागर कर, कई राज्यों मे फैले एक बडे ड्रग्स रेकेट्स के
नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफलता प्राप्त की है।। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से
कहा कि, हमें ऐसी
कार्यप्रणाली एवं व्यवहार प्रदर्शित करना चाहिए कि जनता में ये विश्वास पैदा हो कि
वह किसी भी संकट,
परेशानी
एवं अप्रिय स्थिति में पुलिस को ही अपना दोस्त समझे।
कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक महोदय
सहित सभी का आभार व्यक्त करते हुए, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने कहा कि, इंदौर पुलिस हर मोर्चे पर अच्छा काम कर
रही है तथा आगे भी पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा व लगन के साथ पुलिस की कार्यप्रणाली को और
बेहतर करने के लिये प्रयासरत् रहेगी। कार्यक्रम का सफल संचालन अति. पुलिस अधीक्षक
पश्चिम जोन-2 श्री प्रशांत चौबे द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment