Saturday, February 20, 2010

६ माह पूर्व हुए अन्धेकत्ल का पर्दाफॉश एक आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- २० फरवरी २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द जैन के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआयजी कालोनी व उनकी टीम द्वारा थाना क्षैत्रान्तर्गत ६ माह पूर्व हुए अन्धेकत्ल का पर्दाफॉश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना एमआयजी कालोनी क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १६ फरवरी २०१० को एम.आर.-९ रोड पर स्थित लोटस शौ रूम के पास से एक टायर से एक युवक का कंकाल बरामद किया गया था। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर की गई मर्ग जॉच में कंकाल की पहिचान दीपक पिता जीवन पारदी (१९) निवासी चटेगांव लाकता जिला बालाघाट हाल मुकाम मालवीयनगर इन्दौर के रूप में हुई थी। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा ३०२.२०१ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक एक प्रायेवट कम्पनी में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करता था, विवेचना के दौरान ही पुलिस को यह भी सूचना मिली कि दिनांक १३ अगस्त २००९ को मालवीयनगर इन्दौर में मृतक दीपक का यही मालवीयनगर इन्दौर निवासी किशोर शर्मा पिता पप्पू उर्फ मुन्नालाल शर्मा (४९) जो कि एक अन्य कम्पनी में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करता है से मोबाइल फोन की बात को लेकर झगडा हुआ था, इस सूचना पर पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा किशोर शर्मा को बुलाकर पूछताछ की गई तो उसने उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया। पुलिस को किशोर शर्मा ने बताया कि दिनांक १३ अगस्त २००९ को मोबाइल फोन की बात को लेकर हुए वाद-विवाद में मारपीट के दौरान दीपक फर्श पर गिर पडा जिससे उसके सिर में चोट आने से बेहोश हो गया,तो घबराकर मैने अपने पिता पप्पू उर्फ मुन्नालाल शर्मा को बुलाया, उन्होने देखा कि दीपक तो मर गया है, तो दोनो ने उसको उठाकर साक्ष्य छुपाने की दृष्टि से उसे पास ही मे पडे टायर के अन्दर छुपा दिया था। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कार्यवाही करते हुए मालवीयनगर इन्दौर निवासी किशोर शर्मा पिता पप्पू उर्फ मुन्नालाल शर्मा (४९) को गिरफ्तार कर लिया है तथा इसके पिता पप्पू उर्फ मुन्नालाल शर्मा की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment