इन्दौर -दिनांक १६ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को १५.१५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर पाटनीपुरा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कन्नू पटेल की चाल इंदौर निवासी कमल पिता बाबूलाल श्रीवास (६८) तथा उमेष पिता गजराज सिंह (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११६० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को १७.५५ बजे भमोरी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पप्पू, दिगम्बर, प्रदीप, रवि, अभय तथा चिन्टू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११०५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को १५.०० बजे ग्राम अजनोद से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सुनिल, संजय, रमेष, चंदू, कमल तथा पवन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को ११.५० बजे सुतारखेड़ी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गजेन्द्र तथा भोला को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को १७.५५ बजे भमोरी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पप्पू, दिगम्बर, प्रदीप, रवि, अभय तथा चिन्टू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११०५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को १५.०० बजे ग्राम अजनोद से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सुनिल, संजय, रमेष, चंदू, कमल तथा पवन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को ११.५० बजे सुतारखेड़ी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गजेन्द्र तथा भोला को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment