Sunday, October 16, 2011

चैन स्नैचर गिरफ्तार, ०४ सोने की चैन बरामद

इन्दौर -दिनांक १६ अक्टूबर २०११- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर श्री ए.साई मनोहर ने शहर में बढ़ती हुई चैन स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अति० पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री मनोज कुमार राय को निर्देशित किया था। इस दौरान श्री मनोज कुमार राय को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि खजराना क्षेत्र का बदमाश अंजुम उर्फ साजिद व उसका एक साथी बबलू उर्फ शाकिर हीरो होण्डा पेशन मो०सा० से चैन स्नैचिंग की बारदात कर रहे है, जो कि पूर्व में थाना जूनी इन्दौर तथा पलासिया में चैन स्नैचिंग बंद हो चुके हैं।
    आरोपियों को पकड़ने के लिये अति० पुलिस अधीक्षक क्राईम ने निरीक्षक जयंत राठौर की टीम के उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, प्र०आर० दीपक पंवार, रजाक खान, आरक्षक भगवानसिंह, मनीष तिवारी व सैनिक रवि को लगाया तो पेशन मो०सा० से एक संदिग्ध बदमाश अंजुम उर्फ साजिद खान पिता गनी (२२) नि० हिना कालोनी खजराना इन्दौर को टीम ने पकड़कर क्राईम ब्रांच में कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने साथी बबलू उर्फ शाकिर नि० देवास के साथ ०४ चैने लूटना कबूल किया। उपरोक्त बदमाष अंजुम उर्फ साजिद की निषादेही पर ०४ सोने की चैन बरामद कर ली गयी हैं। शाकिर की तलाश में कई जगह की गई, किन्तु वह नहीं मिला, उसके मिलने पर और भी चैने मिलने की संभावना हैं। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पलासिया सुपुर्द किया गया हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर द्वारा उक्त पुलिस टीम को १० हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment