इन्दौर-दिनांक
10 जुलाई 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये
संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 10.07.17 को 11.00 से
12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
द्वारा प्रोफेसर प्रदीप कुमार चांदे (निदेशक-नारसी मोंजी इंस्टिट्यूट आफ
मैनेजमेंट स्टडीज इंदौर, पूर्व निर्देशक एस.जी.आई.टी.एस. इंदौर
एवं एम.एन.आई.टी. भोपाल) के साथ संवाद किया गया।
प्रोफेसर प्रदीप
कुमार चांदे के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
प्रो.चांदे
द्वारा यातायात नियंत्रण एवं सुदृढ़ बनाये जाने संबंधी आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने
हेतु निम्न सुझाव दिये -
01. ट्रैफिक सिग्नल पर लाल बत्ती का
उल्लंघन करने वालों की RFID टेक्नालॉजी से तुरंत पहचान की जा सकती है। जिससे
वाहन चोरी, यातायात सिग्नल का उल्लघंन करने वालो की पूर्ण
जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। उक्त टेक्नालॉजी से कम खर्च एवं सटीक
जानकारी के माध्यम से यातायात को सुगम एवं सुदृढ़ बनाया जा सकता है।
02. GPS संचालित सिस्टम द्वारा हाईवे पर वाहनों की गति
पर नियंत्रण और गलत बने गति अवरोधकों को हाईवे से हटाया जावें।
03. यातायात को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से
रोड पर दाहिने तरफ तथा सीधे जाने वाले ट्रैफिक सिग्नल का समकालिक संचालन जो कि अभी
अवरूद्ध रहता है, तथा सुगम ट्रैफिक के प्रवाह के लिये बायीं ओर
मुड़ने वाली लेन का विस्तार किया जावे तथा अधिक यातायात से बचने के लिये सर्विस लेन
पर नवीन एकल गति अवरोधक का निर्माण किया जावे, हाईवे/फ्रीवे को
जोड़ने वाली लेन पर से गति अवरोधकों को हटाया जावे, तथा लैम्पपोस्ट
वाले चौराहे जिन पर रोटरी है, उनसे रोटरी हटाया जावें जिससे निद्गिचत
ही यातायात को सुगम व सुदृढ़ बनाया जा सकता है।
04. इंदौर को आधुनिक ट्रैफिक सिस्टम से
सुसज्जित होना चाहिए इस संबंध में सुझाव है कि यातायात का दबाव भांपने और ग्रीन
सिंग्नल के प्रभावशाली उपयोग के लिये निश्चित दूरी पर एक संवेदन स्विच लगाया जावें,
उक्त
स्विच को दबाने से यह जानकारी मिल जावेगी कि यातयात का दबाव ज्यादा है और दूसरी और
कम है, जिसे सिग्नल ऑटोमैटिक उस लेन को कम समय में ग्रीन सिग्नल दे देगा
जिससे ट्रैफिक दबाव शून्य हो जावेगा।
इस कार्यक्रम में अतिथी प्रोफेसर प्रदीप
कुमार चांदे के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस
महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा डॉ. चांदे का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के
संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान प्राप्त सुझावों एवं
अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का
आश्वासन देते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment